Samsung Holi Offer: Samsung लाया अपने यूजर्स के लिए गजब होली ऑफर, कुछ खरीदारों को मिल सकता है फ्री टीवी
Samsung Holi Offer: Samsung ने होली जैसे खास फेस्टिवल के लिए कुछ कमाल के ऑफर शेयर किए है। यह ऑफर 5 मार्च से 31 मार्च 2025 तक चलेगा;
Samsung Holi Offer(photo-social media)
Samsung Holi Offer: Samsung ने होली जैसे खास फेस्टिवल के लिए कुछ कमाल के ऑफर शेयर किए है। यह ऑफर 5 मार्च से 31 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें Neo QLED, OLED और Crystal 4K UHD टीवी पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। इस समय कंपनी ये ऑफर देकर यूजर को बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहती हैं। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 20% तक कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट, और 30 महीनों तक EMI ऑप्शन मिलेगा, इसके साथ ग्राहक को ₹2,04,990 तक का फ्री टीवी या ₹90,990 तक का फ्री साउंडबार दिया जाएगा।
Samsung के AI-पावर्ड प्रीमियम टीवी
Samsung के नए AI-पावर्ड टीवी कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें AI अपस्केलिंग, डॉल्बी एटमॉस और क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
1. Neo QLED 8K: इस टीवी में न्यूरल नेटवर्क हैं जो पिक्चर और साउंड क्वालिटी को ऑटोमैटिकली इंप्रूव करते हैं। Motion Xcelerator Turbo Pro फीचर के साथ यह टीवी स्ट्रीमिंग, गेमिंग और लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए परफेक्ट है।
2. Neo QLED 4K: इसमें आपको जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी मिलेगी, Pantone Validated टेक्नोलॉजी का सपोर्ट, जिससे कलर्स ज्यादा नैचुरल लगते हैं।
3. QLED TV: Quantum Dot टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो 100% कलर वॉल्यूम प्रदान करता है और बेहतरीन ब्राइटनेस के साथ अल्ट्रा-वाइब्रेंट पिक्चर क्वालिटी देता है।
4. OLED TV: Glare-Free OLED पैनल, Real Depth Enhancer, और OLED HDR Pro टेक्नोलॉजी का सपोर्ट, जिससे डीप ब्लैक्स और शानदार कॉन्ट्रास्ट मिलता है।
यहां से खरीदें ये टीवी
Samsung का यह टीवी आप सैमसंग की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही ज्यादा डिस्काउंट के लिए प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। जो ग्राहक Samsung TV खरीदते हैं, वे Samsung Soundbars पर 45% तक की छूट भी पा सकते हैं। एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट है, अगर इस फेस्टिव आप नया टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो आप ऑफर के साथ इसे खरीद सकते हैं।