खुदा का खौफ इन्हें नहीं! CRPF काफिले पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 4 घायल

कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया। श्रीनगर के पंथा चौक बस स्टैंड के पास शनिवार (24 जून) को सीआरपीएफ की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ।;

Update:2017-06-24 18:56 IST
खुदा का खौफ इन्हें नहीं! CRPF काफिले पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, 4 घायल
  • whatsapp icon

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर शनिवार को आतंकवादियों के हमले में एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "श्रीनगर के बाहरी इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास गश्त कर रहे सुरक्षाबलों के एक दल पर पंठा चौक इलाके में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन का एक उप-निरीक्षक शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए।"

वहीं, दूसरी घटना में आतंकवादियों के हमला स्थल पर एक पुलिसकर्मी के राइफल से दुर्घटनावश चली गोली से सीआरपीएफ का एक जवान तथा एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आतंकवादियों की तलाशी के लिए स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया गया है।

लश्कर-ए-तैयबा के प्रवक्ता अब्दुल्लाह गजनवी ने एक स्थानीय समाचार एजेंसी को कॉल कर हमले की जिम्मेदारी ली है।

Tags:    

Similar News