UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS अफसरों का तबादला, मृत्युंजय कुमार बने CM के सचिव
लखनऊ: यूपी में सत्ता संभालने के बाद बुधवार (12 अप्रैल) को सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मृत्युंजय कुमार नारायण को सीएम का सचिव बनाया गया है।
जबकि, वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर अमित मोहन प्रसाद को नोएडा अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया है। उन्हें ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रमा रमण को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
-इनके अलावा नवनीत सहगल, अनीता सिंह, डिंपल वर्मा, हरिओम और दीपक अग्रवाल को योगी सरकार ने वेटिंग लिस्ट में रखा है।
-वहीं, आमोद और पंधारी यादव राजस्व परिषद भेजे गए हैं।
-लखनऊ कमिश्नर भुवनेश कुमार को पद से हटा दिया गया है।
-जीडीए के वीसी विजय कुमार भी पद से हटा दिए गए हैं।
-अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव, सूचना बनाए गए हैं।
-अनीता मेश्राम को सचिव, बाल विकास पुष्टाहार
-आलोक सिन्हा को प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास
-राजप्रताप सिंह, को प्रमुख सचिव खनन बनाया गया है।
आगे की स्लाइड्स में देखें लिस्ट ...