#MujheFarakPadtaHai : प्रदूषण के खिलाफ जीतना है मैच तो सब मिलकर खेलो

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और उसके खतरों को लेकर इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने भी लोगों से इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है।;

Update:2017-11-16 08:00 IST
#MujheFarakPadtaHai : प्रदूषण के खिलाफ जीतना है मैच तो सब मिलकर खेलो
#MujheFarakPadtaHai : प्रदूषण के खिलाफ जीतना है मैच तो सब मिलकर खेलो
  • whatsapp icon

नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और उसके खतरों को लेकर इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने भी लोगों से इससे निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है। कोहली ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट #Delhi, we need to talk! #MujheFarakPadtaHai कैप्शन से शेयर किया है। बता दें, कि विराट कोहली भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें .... क्यों बोले विराट : मैं रोबोट नहीं हूं, आप मेरी खाल उधेड़िए, मेरा भी खून बहता मिलेगा

क्या कह रहे हैं इस वीडियो में विराट कोहली ?

-हम सभी जानते हैं कि दिल्ली में पॉल्यूशन के क्या हालात हैं।

-मैं सभी लोगों का ध्यान इस ओर खींचना चाहता हूं।

-सभी लोग इस पर बहस कर रहे हैं।

-लेकिन कोई भी इस बारे में ये बात नहीं कर रहा कि इससे निपटने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

-अगर हमें पॉल्यूशन के खिलाफ मैच जीतना है, तो हम सबको साथ मिलकर खेलना होगा।

-पॉल्यूशन को कम करना हम सब की जिम्‍मेदारी है।

-वे लोग जो दिल्ली में रहते हैं, खासकर उनकी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा।

-मेरी आप सभी से अपील है कि जितना हो सके व्हीकल्स को शेयर करें।

-हो सके तो बस, मेट्रो और कैब को शेयर करें।

-अगर आप हफ्ते में एक दिन भी ऐसा करते हैं, तो इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा।

-हर छोटे एक्‍शन से भी फर्क पड़ता है।

-अगर आप सहमत हैं तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें।



Tags:    

Similar News