CM योगी ने कहा- अक्टूबर 2018 तक UP को बनाएंगे खुले में शौच मुक्त

Update:2017-09-16 00:01 IST
योगी आदित्यनाथ ने कहा- अक्टूबर 2018 तक UP को बनाएंगे खुले में शौच मुक्त

कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि अगले साल अक्टूबर महीने तक प्रदेश को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) कर देंगे। उन्होंने कहा, कि राज्य को खुले में शौच से मुक्त कर पीएम मोदी के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को आगे बढ़ाएंगे। इससे स्वच्छ उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश का सपना साकार करेंगे।

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि 'हमलोगों ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि प्रदेश के 30 जिलों को 31 दिसंबर 2017 तक ओडीएफ घोषित करेंगे। साथ ही पूरे यूपी को अक्टूबर 2018 तक ओडीएफ घोषित कर देंगे।'

ये भी पढ़ें ...कानपुर में कोविंद बोले- इसी मिट्टी में सब सीखा, कुछ ज्यादा लगाव तो होगा ही

सबसे ज्यादा प्रदूषित गंगा कानपुर में

ये बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल राम नाइक की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा, कि 'हम सौभाग्यशाली है कि गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियां उत्तर प्रदेश से होकर बहती हैं। लेकिन हमने इन दोनों नदियों की जिस तरह से दुर्गति की है उसे प्रदूषण मुक्त करने में जन सहभागिता जरूरी है।'

ये भी पढ़ें ...#Pradyuman : CM बोले-CBI करेगी जांच, पिता ने कहा साजिश

1,627 गांवों को किया 'शौच से मुक्त'

योगी आगे बोले, 'मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में बीते 5 महीनों के दौरान सरकार ने जिन 25 जिलों के 1,627 गांवों को जन सहभागिता के माध्यम से खुले में शौच से मुक्त कराया है।' उन्होंने कहा, 'मुझे तो सबसे ज्यादा प्रदूषित गंगा कानपुर में ही दिखती है। अब इसे इस संकट से उबारने की जरूरत है।'

ये भी पढ़ें ...यूपी सरकार को केंद्र का झटका: इन दो शहरों के मेट्रो का प्रस्ताव लौटाया

अक्टूबर 2018 तक बनेंगे डेढ़ करोड़ शौचालय

आदित्यनाथ बोले, 'हमलोगों ने साल 2019 तक प्रदेश में 24 लाख आवास आवंटित कराने का लक्ष्य रखा है। साथ ही गरीबों, दलितों के प्रत्येक परिवार को एक-एक शौचालय उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में इस साल 31 दिसंबर तक 78 लाख शौचालय और अक्टूबर 2018 तक डेढ़ करोड़ शौचालय का निर्माण प्रदेश में कराने हैं।' ​

Tags:    

Similar News