Khan Sir Income: एक दिन में कितना कमाते हैं खान सर, इनकम जान उड़ेंगे होश
Khan Sir Fees: खान सर बिहार की शान कहे जाते हैं। उनका नाम देश के टॉप अध्यापकों में शुमार किया जाता है। आइए जानते हैं उनकी फीस और इनकम के बारे में।
Khan Sir Income: बिहार के सबसे चर्चित कोचिंग संचालक खान सर (Khan Sir) को लेकर एक अफवाह तेजी से वायरल हुई कि उन्हें पटना में BPSC परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन (BPSC Protest) के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल, खान सर नॉर्मलाइजेशन नीति के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन (BPSC Normalization Protest) के दौरान प्रदर्शनकारियों के समर्थन में गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे थे। हालांकि खान सर को हिरासत में लिए जाने की खबर केवल अफवाह थी, जिसे खुद पटना पुलिस (Patna Police) ने नकार दिया है।
खान सर बिहार की शान कहे जाते हैं। उनका नाम देश के टॉप अध्यापकों (India's Top Teachers) में शुमार किया जाता है। वह ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी कोचिंग क्लासेस देते हैं। उनका यूट्यूब पर भी अकाउंट है, जहां वह बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। वह अपने पढ़ाने की स्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं। क्या आप जानते हैं वह बच्चों को पढ़ाने के लिए कितने रुपये चार्ज करते हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है। आइए जानते हैं इस बारे में।
कौन हैं खान सर (Khan Sir Kon Hai)
खान सर का जन्म साल 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में हुआ था। उनके पिता एक ठेकेदार के रूप में काम करते थे और उनकी मां एक गृहिणी थीं। खान सर का असली नाम फैजल खान (Faizal Khan) बताया जाता है, हालांकि कई लोग उनका नाम अमित सिंह (Amit Singh) होने का दावा करते हैं। ऐसे में उनका असली नाम (Khan Sir Real Name) अभी तक एक रहस्य बना हुआ है। खान सर ने 2019 में कोविड के कारण अपनी कोचिंग बंद होने के बाद खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी स्टूडेंट्स के बीच बढ़ गई। उनके यूट्यूब चैनल पर करीब ढाई करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
कोचिंग से कितनी कमाई करते हैं खान सर (Khan Sir Income In Rupees)
अब बात करते हैं खान सर की कमाई (Khan Sir Ki Kamai) के बारे में। UPSC की तैयारी के लिए खान सर की कोचिंग में जीएस पेपर के लिए 79,500 रुपये से एक लाख रुपये तक फीस देनी होती है। ये फीस इंग्लिश मीडियम के बच्चों के लिए है। जबकि हिंदी मीडियम छात्रों के लिए खान सर यूपीएससी फाउंडेशन बैच की एक साल की फीस 69,500 रुपये से 1 लाख तक है। बीपीएससी की तैयारी के लिए खान सर की कोचिंग में फाउंडेशन बैच के लिए 20 से 30 हजार रुपये फीस के तौर पर देने होते हैं।
इसके अलावा खान सर की कोचिंग में 11वीं और नीट, 12वीं और नीट के अलग-अलग बैच चलते हैं। इसके लिए सर की कोचिंग में एक साल की फीस 25 हजार रुपये तय की गई है। 11वीं, 12वीं बोर्ड और IIT JEE के लिए 25 से 30 हजार रुपये साल के भरने होते हैं।
खान सर नेटवर्थ (Khan Sir Net Worth In Rupees)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के टॉप टीचर्स की लिस्ट में शुमार खान सर करीब 41 करोड़ रुपये की संपत्ति (Khan Sir Ki Net Worth) के मालिक हैं। उनकी एक महीने की कमाई 18-20 लाख रुपये (Khan Sir One Month Salary) है और एक दिन की कमाई करीब 70 हजार रुपये (Khan Sir One Day Salary) के आसपास है।