Chhath Puja Wishes: छठ पूजा पर भेजिए अपने करीबियों को ये शुभकामना सन्देश, पाइये छठी मैया का आशीर्वाद

Chhath Puja Wishes: छठ पूजा एक चार दिवसीय त्योहार है जिसे भारत के कुछ राज्यों में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। वहीँ आप इस ख़ास दिन पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Update:2023-11-17 08:00 IST

Chhath Puja Wishes (Image Credit-Social Media)

Chhath Puja Wishes: इस वर्ष छठ पूजा का चार दिवसीय त्योहार 17 नवंबर से प्रारम्भ होता है। अगर आप और आपके प्रियजन छठ मना रहे हैं, तो यहां कुछ शुभकामना संदेश हैं जो आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट भी कर सकते हैं।

छठ पूजा शुभकामना संदेश

छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला एक पवित्र त्योहार है जिसे पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। ये दिवाली के छह दिन बाद और कार्तिक शुक्ल के छठे दिन मनाया जाने वाला पर्व है। इस साल ये 17 नवंबर को मनाया जा रहा है । इसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है, इसके बाद खरना होता है और उषा अर्घ्य के साथ समाप्त होता है। लोग इस दिन सूर्य देव (भगवान सूर्य) और छठी मैया की पूजा करते हैं और उनका आशीर्वाद और अपने परिवार और बच्चों की समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। छठ के दौरान भक्त 36 घंटे लंबा कठिन निर्जला व्रत भी रखते हैं और सूर्य को अर्घ्य देते हैं। छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है।

1-गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू

खीर,अन्नानास, नींबू और कद्दू,

बांटे घर-घर लड्डू और प्यार

शुभ छठ पूजा!

2-खुशियों का त्योहार आया है

सूर्य देव से सब जगमगाया है,

खेत खलिहान धन और धान

यूं ही बनी रहे आपकी शान,

छठ पूजा की आपको शुभकामनाएं!

3-इस छठ पूजा में

जो आप चाहे वो आपका हो,

हर दिन ख़ूबसूरत और रात रोशन हो,

कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा,

छठ पूजा मुबारक हो मेरे यार!

4-मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार।

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

5-सात घोड़ों के रथ पर सवार,

भगवान सूर्य आएं आपके द्वार

किरणों से भरे आपका घर,

छठ-पूजा आपके लिए बने समृद्धि का त्योहार

छठ पूजा की बधाई!

6-पूरे साल के बाद

छठ पूजा का दिन आया है

सूर्य देव को नमन कर

चालों मानते हैं छठ पूजा का त्योहार!

छठ पूजा की बधाई!

7-आया है भगवान सूर्य का रथ

आने वाला है वपन छठ

मिले आपको सुख और संपत्ति अपार

छठ की शुभकामनाएं करे स्वीकार!

8-छठ पूजा के महापर्व पर छठ मां की जय हो,

धन-धन समृद्धि से भरा रहे घर,

हर कार्य में आप की विजय हो,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

9-दा दूर रहो गम की परछाईयों से

सामना न हो कभी दुखों से

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका

दुआ है दिल की गहराइयों से,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

10-छठ का मतलब है सूर्य की पूजा,

मिलकर हम सब भगवान सूर्य का

शुक्रिया मानते हैं,

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Tags:    

Similar News