जयपुर:काजल आंखों के मेकअप का एक हिस्सा है। काजल को हर उम्र की लड़की और महिला लगाना पसंद करती है। वैसै भी काजल लगाने से आंखें बड़ी, गहरी और खूबसूरत दिखाई देती हैं, लेकिन काजल लगाने के कुछ देर बाद सभी को इसके फैलने की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर काजल लगाने से पहले कुछ सावधानियां बरतें, तो आसानी से काजल फैलने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। जिन्हें अपनाकर हमेशा अपनी आंखों की खूबसूरती को बरकरार रख पायेगी। चेहरे के मेकअप की ही तरह आंखों पर काजल लगाने से पहले भी स्किन को साफ करना बेहद जरूरी है,ताकि वहां मौजूद पसीना और एक्स्ट्रा तेल को साफ किया जा सके।
आंख के बाहर वाले कॉर्नर से काजल लगाना शुरु करेंअ क्सर महिलाएं और लड़कियां काजल को गलत तरीके से लगाती हैं जिसकी वजह से वो फैलता है। अगर आप काजल को बाहर से अंदर के कोने की तरफ लगाएगीं ,तो काजल फैलने के चांसेंस कम होते हैं। हमेशा आंख के बाहरी कोने से अंदर वाले कोने तक छोटे-छोटे स्ट्रॉक में ही काजल लगाएं।