Beauty Tips: सेहत के लिए हानिकारक, पर स्किन ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट है कॉफी, जानिए कैसे
Coffee Beauty Tips: आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप कॉफी का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए कैसे कर सकते हैं।
Coffee For Skin Treatment: कॉफी के बिना तो कई लोगों की सुबह ही नहीं होती है, सुबह उठते ही सबसे पहले उन्हें बेड पर कॉफी ही चाहिए होती है, इसके बाद ही वे बिस्तर से उठते हैं। अक्सर ही यह बताया जाता है कि कॉफी सेहत के लिए हानिकारक होती है, लेकिन यदि सही ढंग से कॉफी बनाई जाए, तो इसे पीने से नुकसान नहीं होता, जी हां! यदि आप ब्लैक कॉफी पीते हैं तो यह सेहत के लिए फायदेमंद होती है। वैसे बता दें कि कॉफी का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए भी किया जा सकता है, जी हां! आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप कॉफी का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए कैसे कर सकते हैं।
ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए करें कॉफी का इस्तेमाल (Coffee Beauty Tips)
सबसे पहले आपको बता दें कि कॉफी में कैफीन होता है और यही कैफीन सेहत के लिए हानिकारक होती है, ये कैफीन भले ही सेहत के लिए अच्छी नहीं होती, लेकिन स्किन के लिए यह बहुत ही लाभदायक होती है। आइए बताते हैं कि आप कॉफी का इस्तेमाल किन तीन तरह से अपने चेहरे की खूबसूरती के लिए कर सकते हैं।
डेड स्किन के लिए
कॉफी के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की डेड स्किन सेल्स और पिगमेंटेशन को आसानी से हटा सकते हैं, बस आपको करना क्या है कि एक चम्मच कॉफी पाउडर में, आधा चम्मच एलोवेरा जेल और एक चुटकी हल्दी डालकर, अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर लगा लेना है, 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं रहने के बाद धुल लें, बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेगा। हफ्ते में एक दिन इस रेमेडी को करना है।
ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स के लिए
यदि आप ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या से परेशान हो चुके हैं तो अब आपको कॉफी पाउडर इससे छुटकारा दिला सकता है। बस आपको एक बाउल में एक चम्मच कॉफी पाउडर लेना है और इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन और आधा चम्मच आलमंड ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाकर स्क्रबिंग करना है, ऐसा करने से ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स गायब हो जायेगा।
डार्क सर्कल्स के लिए
डार्क सर्कल्स से तो आज के समय में बहुत से लोग परेशान हैं, लगातार लैपटॉप और मोबाइल फोन में जुटे रहने के कारण डार्क सर्कल्स की समस्या हो जाती है, इसके लिए आपको एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर अपने आंखों के नीचे 15 मिनट तक लगाना है, इससे डार्क सर्कल्स की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी।