मेहंदी का रंग ऐसे होगा गहरा, इसके लिए जरूर अपनाए ये आसान से टिप्स

Mehndi tips: सिर्फ मेहंदी लगाने भर से काम ख़त्म नहीं हो जाता । गहरा रंग पाने के लिए कई तरीके भी अपनाने पड़ते हैं ।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update: 2021-08-09 07:41 GMT

मेहंदी डिजाइन (फोटो :सोशल मीडिया )

Mehndi Tips: सावन का महीना चल रहा हो और महिलाएं अपनी हथेलियों पर मेहंदी न रचाए ऐसा कैसे हो सकता है । महिलाएं हर खुशी के मौके पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं । लेकिन देखने में मज़ा तो तब आता है जब हाथों में रची मेहंदी का रंग गहरा चढ़ा हो । सिर्फ मेहंदी लगाने भर से काम ख़त्म नहीं हो जाता । गहरा रंग पाने के लिए कई तरीके भी अपनाने पड़ते हैं । वो कहते है ना मेहंदी का रंग जितना गहरा रचा हो, उनके पति का प्यार उतना ही गहरा होता है ।

वैसे शादी जैसे शुभ मौके पर मेहंदी की डिमांड ज्यादा होती हैं । हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी का रंग गहरा चढ़े, लेकिन कई बार उन्हें निराशा ही हाथ लगती है । अगर आप भी इसी वजह से अक्सर निराश हो जाती हैं तो आइए आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी मेहंदी का रंग गहरा हो सकेगा ।

-मेहंदी का रंग गहरा हो इसके इसके लिए मेहंदी लगाने से पहले हाथों को धो लें ।

-हाथों पर मेहंदी का तेल या नीलगिरी का तेल लगाये ।

-मेहंदी लगाने के तुरंत बाद उसे न धोए, मेहंदी को जितनी देर रखेंगी उतनी उतना ही गहरा रंग देखने को मिलेगा ।

-कम से कम 5 घंटे ज़रूर रखें।

-मेहंदी जब सूखने लगे तो उसपर पानी के बजाए नींबू और चीनी के मिश्रण का प्रयोग करें, इससे मेहंदी झरती नहीं, चिपके रहती है ।

-मेहंदी को हटाते समय पानी का प्रयोग ना करें, इससे मेहंदी का रंग गाढ़ा नहीं होगा ।

-मेहंदी के निकलने के बाद आप उसे लौंग के धुएं से सेक सकती हैं, ऐसे करने से रंग और गहरा होगा ।

-हाथों में मेहंदी हटाने के बाद बाम, विक्स, सरसों का तेल जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है, ये हाथों को गर्म रखती है और इससे रंग धीरे धीरे चढ़ता है ।

-एक पुराना नुस्खा भी है जिसे शायद ही अब कोई यूज़ करता भी होगा । मेहंदी लगाने के बाद चूना लगाने से रंग मिनटों में चढ़ जाता है ।

Tags:    

Similar News