आपके लुक के साथ OLD जींस भी दिखेगी न्यू, अगर करेंगी इस तरह उसकी सफाई

Update: 2017-02-08 06:43 GMT

लखनऊ: लड़कियों का फेवरेट पहनावा है जींस, जो उनके वार्डरोब का अहम हिस्सा है। ज्यादा देर तक जींस पहनने और धोने से इसका रंग फीका पड़ जाता है। जिससे वह पुरानी और बेकार सी लगने लगती हैं, लेकिन अगर थोड़े से टिप्स अपनाकर आप अपनी जींस को लंबे समय तक नया रख सकती है।

आगे पढ़ें...

कुछ इस तरह करें जींस की सफाई

जींस को हाथों से धोएं। ऐसा करने से कपड़ा सिकुड़ता नहीं है। जींस को धोने के लिए सर्फ वाले पानी में भिगोकर रखें और 60 सेकेंड बाद निचोड़ लें। इससे जींस का रंग भी नहीं निकलेगा, साथ ही जींस नई बनी रहेगी।

जींस को फ्रीजर में रखने से इसकी बदबू दूर रहती है। साथ ही साथ इसमें मौजूद बैक्टीरिया और हानिकारक पदार्थ दूर होते है। जींस को अच्छी तरह से तह लगाएं और इसे प्लास्टिक बैग में डालकर चारों तरफ से सील कर लें और फ्रीजर में रख दें।

आगे पढ़ें...

जींस को हमेशा ड्राई क्लीन कराएं, क्योंकि जींस से धूल, कीटाणु और दाग निकालने के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। जींस पर जमने वाला तेल ड्राई क्लीन करने से उतर जाता है।

धूप में जींस को ना रखें इससे भी रंग उड़ जाता है। जींस को सुखाने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डेनिम सॉफ्ट और लंबे समय तक फ्रेश रहती है।

Tags:    

Similar News