इंतजार खत्म! आ गया वेलेंटाइन वीक, रोज डे से हो रहा शुरू

इस दिन गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रैंड एक दूसरे को रोज देते हैं और प्रेम का इजहार करके मनाते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। इसलिए प्यार का इजहार करना करने के लिए लाल गुलाब ही दिया जाता है।

Update:2019-02-05 16:02 IST

लखनऊ: युवाओं को फरवरी महीने का इंतजार खूब जोरों से रहता है। वह इसलिए कि इस महीने में एक सप्ताह पूरा प्रेमियों के लिए ही होता है। जिसे लोग वैलेंटाइन वीक कहते हैं इस वीक के अंतिम दिन यानि 14 तारीख को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।

वैसे तो पहले ये पूरा कार्यक्रम विदेशों में ही चलता था लेकिन कई दशकों से ये भारत में भी अब भारत में भी इसका खूब प्रचार हो चुका है।

ये भी पढ़ें— प्रयागराज: कुंभमेला में दो टेंटों में आग, आग काबू में, कोई घायल या हताहत नहीं

इस महीने के शुरू होते ही प्रेमियों को ये फिक्र भी सताने लगती है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में क्या दें। वह कौन सा उपहार हो सकता है, जिससे उसके चेहरे पर खुशी छा जाए। वैसे तो वैलेंटाइन डे फरवरी की 14 तारीख को मनाया जाता है लेकिन वैलेंटाइन वीक की शुरूआत 7 फरवरी से रोज डे के साथ होती है। इस वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है।

इस दिन गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रैंड एक दूसरे को रोज देते हैं और प्रेम का इजहार करके मनाते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। इसलिए प्यार का इजहार करना करने के लिए लाल गुलाब ही दिया जाता है।

ये भी पढ़ें—इन 5 टीवी एक्ट्रेस ने पैंरेट्स की मर्जी के खिलाफ की शादी, पार्टनर से मिला धोखा

रोज डे: रोज डे 7 फरवरी

प्रपोज डे: प्रपोज डे 8 फरवरी

9 फरवरी- चॉकलेट डे

10 फरवरी- टेडी डे

11 फरवरी- प्रॉमिस डे

12 फरवरी-हग डे

13 फरवरी- किस डे

14 फरवरी-वेलेंटाइन डे

ये भी पढ़ें—जानिए क्यों 2 महीने में दूसरी बार कर्ज लेने जा रही छत्तीसगढ़ सरकार!

Tags:    

Similar News