Strongest Liquor: दुनिया के 7 सबसे स्ट्रॉग शराब, जो देते हैं सबसे अधिक नशा... एक पेग में ही छा जाए 'सुरूर'
Strongest Liquor: इन सभी का नशे का स्तर अलग – अलग है। मसलन बीयर में सबसे कम अल्कोहल होता है। वहीं, रम में इसकी मात्रा सबसे अधिक होती है।;
Strongest Liquor: दुनिया की एक बड़ी आबादी अल्कोहल को कंज्यूम करती है। वक्त खुशी का हो या गम का अक्सर लोग इन मौकों पर जाम छलकाते हैं। शराब की कई वैरायटियां उपलब्ध हैं। किसी को बीयर पसंद है, कोई व्हिस्की का आदी है, किसी को रम के बिना ड्रिंक अधूरी लगती है। इसी तरह वोदका और जिन के भी शौकीन हैं। इन सभी का नशे का स्तर अलग – अलग है। मसलन बीयर में सबसे कम अल्कोहल होता है। वहीं, रम में इसकी मात्रा सबसे अधिक होती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बियर में अल्कोहल की मात्रा 4 से 8 प्रतिशत होती है। शराब के शौकीनों के बीच सबसे वोदका सबसे ज्यादा मशहूर है। इसमें अल्कोहल की मात्रा 40-60 प्रतिशत होती है। वहीं, व्हिस्की में अल्कोहल की मात्रा 30 से 65 प्रतिशत तक होती है। जिन में इसकी मात्रा 35 से 55 प्रतिशत तक होती है।
बात करें रेड वाइन की तो इसमें अल्कोहल की मात्रा 14 प्रतिशत तक होती है। शैंपेन में इसकी मात्रा 11 प्रतिशत तक होती है। वहीं, सर्दियों के समय सबसे अधिक पिये जाने वाले रम में अल्कोहल की मात्रा 40 से 70 प्रतिशत होती है। कुछ ओवरप्रूफ रम भी होती है, जिनमें अल्कोहल की मात्रा 70 प्रतिशत से भी ऊपर होती है।
दुनिया के 7 सबसे स्ट्रॉग शराब
दुनिया में कुछ ऐसे शराब मौजूद हैं, जिनमें अल्कोहल की मात्रा 95 प्रतिशत तक है। इन शराब की बोतलों पर साफ – साफ बड़े अक्षरों में नीट न पीने की चेतावनी लिखी होती है। क्योंकि ऐसा करना मौत को सीधे दावत देने के बराबर है।
1. Polmos Spirytus Rektyfikowany – पोलैंड के इस वोदका में 96 प्रतिशत अल्कोहल होता है।
2. एवरक्लियर 190 - इस अमेरिकी शराब में 95 प्रतिशत अल्कोहल होता है।
3. Bruichladdich X4 – स्कॉटलैंड की इस व्हिस्की में अल्कोहल की मात्रा 92 प्रतिशत होती है।
4. हैप्सबर्ग एब्सिन्थ XC – इटली के इस शराब में करीब 90 प्रतिशत अल्कोहल होता है।
5. बाल्कन 176 वोडका – सर्बिया में बनी इस वोदका में 88 प्रतिशत अल्कोहल होता है।
6. सनसेट वेरी स्ट्रांग रम – कैरिबियाई द्वीप सेंट विंसेट में बनी इस रम में अल्कोहल की मात्रा 84.5 प्रतिशत है।
7. बकार्डी 151 - कैरिबियाई द्वीप प्यूटो रिर्को में बने इस रम में अल्कोहल की मात्रा 75.5 प्रतिशत है।
बता दें कि भारत में इतनी भारी मात्रा में अल्कोहल वाली शराब का उत्पादन और बिक्री प्रतिबंधित है। भारत में बिकनी वाली शराबों में अधिकतम अल्कोहल की मात्रा 42.8 प्रतिशत है।