
नई दिल्ली : गुड़ हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसके अलावा वो हमारी त्वचा को निखारने का कार्य भी करता है। गुड़ के सेवन से आपके चेहरे पर नया निखार आता है तथा त्वचा की बहुत सी समस्याओं का निदान भी होता है। आप यदि गुड़ का नियमित तौर पर सेवन करते हैं तो आपके चेहरे पर नया निखार आने लगता है। चेहरे के पिंपल तथा दाग धब्बे खत्म होने लगते हैं। आप इसका पैक बना कर भी यूज कर सकती हैं। पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच गुड़ के पाउडर में एक चम्मच नींबू तथा टमाटर का रस मिलाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए अप्लाई कर दें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
यह भी पढ़ें : इस प्रोफेसर का दावा नारियल तेल में है जहर, इस रिसर्च पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
उम्र के साथ-साथ चेहरे की झुर्रियां भी बढऩे लगती हैं। यदि आप नियमित रूप से गुड़ का सेवन करते हैं तो चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ेंगी। गुड़ आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है। आप इसका पैक बनाकर यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप गुड़ को मसल कर इसमें में पानी, दही तथा मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर पैज बना लीजिये तथा सिर धोने से पहले एक घंटे पहले इस पैक को लगाएं। यह पैक आपके बालों को मुलायम, चमकदार तथा घना बनाने में बहुत लाभदायक होता हैै।