Maharashtra: राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सीएम को दी चेतावनी, कहा- आप हमारे धैर्य का अंत मत देखो
Maharashtra Politics: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिख उन पर निशाना साधा है।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इन दिनों ठाकरे बंधु के बीच नए सिरे से सियासी तलवार खींच गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena- MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के आक्रमक हिंदुत्व वाले नए कलेवर ने उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को परेशान कर दिया है।
लाउडस्पीकर मसले (Loudspeaker Row) को लेकर दोनों भाईयों के बीच आई सियासी कड़वाहट काफी चुकी है, जो कम होती नजर नहीं आ रही है। राज्य में ये मामला फिलहाल ठंडा जरूर पड़ गया है लेकिन मनसे प्रमुख के तेवर बरकरार हैं, जो कि सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी से ये जाहिर हो गया है।
उद्धव के नाम राज की चिट्ठी
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम उद्धव के नाम लिखे खत में कहा कि, मुझे राज्य सरकार से यही कहना है कि आप हमारे धैर्य का अंत मत देखो। राज ने अपने चचेरे भाई को नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता आती है चली जाती है, ताकत की तांबे की थाली कोई लेकर नहीं आया.. उद्धव ठाकरे आप भी नहीं। मनसे प्रमुख ने अपनी ये चिट्ठी ट्विटर पर भी पोस्ट की है।
दोनों भाईयों के बीच बढ़ी तनातनी
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से अजान का विरोध करते हुए राज्य सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दे दिया था। इसे लेकर राज और उनके कई पार्टी समर्थकों पर केस दर्ज किया जा चुका है। दोनों भाईयों के बीच तनातनी इस कदर बढ़ गई है कि दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। शिवसेना जहां राज ठाकरे को हिंदू ओवैसी कह कर निशाना साध रही है वहीं राज सेना पर बीजेपी को धोखा देकर सत्ता हथियाने का आरोप लगा रहे हैं। दोनों एक दूसरे को फर्जी हिंदू बताने में जुटे हुए हैं। अयोध्या दौरे को लेकर दोनों दलों के बीच छिड़ा पोस्टर विवाद इसका ताजा उदाहरण है।
महाराष्ट्र के सियासी जानकारों के मुताबिक, आगामी बीएमसी चुनाव के मद्देनजर राज ठाकरे और शिवसेना के बीच सियासी टकराव और देखने को मिल सकते हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।