Maharashtra Election 2024 : राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर किया प्रहार, 'तिजोरी' खोली और कहा - अब जान गई पूरी दुनिया

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान के अंतिम दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार किया।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-18 15:59 IST

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान के अंतिम दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार किया। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' पर कटाक्ष किया और कहा कि जनता के हितों की अनदेखी करके सिर्फ अडानी का ख्याल रखा गया है। एक व्यक्ति की मदद के लिए राजनीतिक मशीनरी को पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर रख दिया गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के नारे 'एक हैं सेफ हैं' नारे का मजाक उड़ाया है। उन्होंने इस दौरान एक 'तिजोरी' खोली और उसके अंदर से एक तस्वीर निकाली, जिसमें नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी एक साथ दिख रहे हैं। इसके बाद दूसरी तस्वीर को दिखाया, जिसमें धारावी का मैप था। इसके बाद उन्होंने कहा कि ये एक लाख करोड़ रुपए का धंधा चल रहा है। अब पूरी दुनिया जान चुकी है, कौन एक है और कौन सेफ है?

उन्होंने कहा कि धरावी में मैंग्रोब की जमीन छीनी जा रही है, ये पूरी सरकार एक आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए कर रही है। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि एयरपोर्ट, रक्षा सहित कई ठेके सिर्फ एक ही व्यक्ति हो दिया है, हमारी लड़ाई इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के प्रोजेक्ट को छीनकर दूसरों प्रदेशों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि वेदांता, फॉक्सवैगन सहित अन्य कई प्रोजेक्ट ऐसे थे, जिससे यहां के पांच लाख युवाओं को रोजगार मिल सकता था, लेकिन आपके रोजगार को चोरी कर लिया गया है।

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के किसान, गरीब और बेरोजगारों को मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर महिलाओं को तीन हजार रुपए की मदद दी जाएगी। किसानों का तीन लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा। उन्होंने 25 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा देने का वादा भी किया। उन्होंने युवाओं को चार हजार रुपए महीने रोजगार भत्ता दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जातिगत आरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा है। 50 फीसदी पिछ़ड़े वर्ग के लोग हैं, लेकिन उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार पर प्रहार किया।

Tags:    

Similar News