Maharashtra Politics : शपथ के लिए राजी हो गए, लेकिन इस बात को लेकर अड़े एकनाथ शिंदे, जानिए अब क्या फंसा पेंच?

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-04 19:41 IST

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे। उनके साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि इस बीच चर्चा है कि एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं। इस पर भावी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने हाईकमान से बात करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वह सरकार में शामिल होंगे या नहीं, इस शाम तक बताएंगे। हालांकि एकनाथ शिंदे शपथ के लिए तैयार हो गए।

महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। हालांकि यह तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजित पवार उपमुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सीएम एकनाथ शिंदे तभी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे, जब उन्हें गृह मंत्रालय दिया जाएगा। इस बीच देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई है। इस दौरान फडणवीस ने हाईकमान से बात करने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि महायुति में शामिल तीनों दलों - बीजेपी, शिवसेना - एकनाथ शिंदे, एनसीपी - अजित पवार के बीच मंत्रालयों को सहमति बनने के साथ ही बंटवारा भी हो गया है। गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहेगा।

कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

भारतीय जनता पार्टी की बुधवार को विधायक दल की बैठक में देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई। इसके बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ, देवेंद्र फडणनवीस राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद पत्रकारों बातचीत के दौरान देवेद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह में आमंत्रित किया है।

उन्होंने इस दौरान कहा कि सीएम का पद टेक्निकल है, हम तीनों मिलकर इस पर फैसला लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने सीएम पद के लिए मेरा नाम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हम तीनों मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

जब ठहाके लगाकर हंसे नेता

वहीं, एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि हम तो कल शपथ लेने जा रहे हैं, अब एकनाथ शिंदे जी को फैसला लेना है। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा कि अजीत दादा को सुबह से लेकर शाम तक शपथ लेने का अनुभव है। यह कहते ही सभी नेता ठहाके लगाकर हंसने लगे। एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि इतनी जल्दी क्यों हैं? वह सरकार में शामिल होंगे या नहीं, इस पर शाम तक पता चल जाएगा। सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे भी मान गए हैं, वह कल डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

Tags:    

Similar News