Mahrashtra News : महाराष्ट्र से बड़ी खबर, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की अचानक बिगड़ी तबियत
Mahrashtra News : महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अचानक तबियत खराब हो गई है।
Mahrashtra News : महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें तेज बुखार और जुकाम है। चिकित्सकों की टीम ने उपचार के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वह इस समय अपने गांव सतारा में हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को मिली शानदार जीत के बाद सरकार गठन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, अभी तक संशय बना हुआ है।
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एवं शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे शुक्रवार को अपने गांव सतारा पहुंचे है। यहां आने के बाद से वह तेज बुखार और जुकाम की समस्या से जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। चिकित्सकों की एक टीम उनके गांव पहुंची हुई है। सीएम की निगरानी में लगी चिकित्सकों की टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
गृहमंत्री के साथ बैठक के बाद सीधे गांव चले गए थे
बताया जा रहा है कि चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के दौरान लगातार बैठकें, रैलियां और जनसभाएं करने में लगे हुए थे, तभी से वह बुखार और वायरल संक्रमण से जूझ रहे हैं। दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद वह सीधे अपने पैतृक गांव सतारा चले गए थे। इस समय वह वहीं पर हैं। इससे पहले वह महायुति गठबंधन की होने वाली बैठक को भी रद्द कर दिए थे। बताया जा रहा है कि वह नाराज हैं, इसीलिए अपने गांव चले गए हैं।
अब तक नहीं हो सका सरकार का गठन
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन (शिवसेना-एकनाथ शिंदे, एनसीपी- अजीत पवार और बीजेपी) को प्रचंड जीत मिली है। इसके बाद से महायुति में सीएम फेस और मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। इसलिए अब तक सरकार का गठन नहीं हो सका है।