Mumbai Double Murder : नए साल की पार्टी हुआ ऐसा कि आपके उड़ जाएंगे होश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Mumbai Double Murder : नए साल की पूर्व संध्या पर नवी मुंबई के कामोठे में एक ऐसी सनसनीखेज वारदात हुई है, जो राेंगटे खड़े कर देगी। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Newstrack :  Network
Update:2025-01-02 22:27 IST

Mumbai Double Murder : देश और दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई थी, उधर नवी मुंबई के कामोठे में एक ऐसी सनसनीखेज वारदात हो गई, जिससे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। दरअसल, यहां पार्टी में शराब पीने के बाद दो युवकों के यौन संबंध बनाने की कोशिश में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया है कि युवकों ने ही महिला और उसके बेटे की हत्या कर दी। वहीं, पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को लेकर सक्रियता दिखाते हुए मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। इसके साथ आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को नवी मुबई के कामोठे में ड्रीम्स सोसाइटी के फ्लैट नंबर 106 में अलग-अलग कमरों में जितेंद्र भूषण जग्गी (45) और उनकी मां गीता भूषण जग्गी (70) के शव पाए गए थे। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा करते हुए 19 वर्षीय दो युवक संजोत मंगेश दोडके और शुभम महिंद्रा नारायणी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर आरोपी 31 दिसंबर की रात को एक पार्टी के लिए पीड़ित के घर गए थे, जहां शराब का सेवन किया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शराब पीने के बाद जितेंद्र ने कथित तौर पर दोंनो युवकों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसने कब हिंसक रूप ले लिया, ये पता ही नहीं चल सका।

आरोपियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपियों ने ब ताया कि वह पीड़ितों के परिचित थे। नए साल की पूर्व संध्या की पार्टी के लिए जितेंद्र ने उन्हें अपने के फ्लैट पर आमंत्रित किया गया था। इस दौरान सभी ने जमकर शराब पी और इसके बाद जितेंद्र ने कथित तौर पर समलैंगिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया, जिसे लेकर हम लोगों के बीच तीख बहस हुई। आरोपी शुभम ने एक्सटेंशन बोर्ड से जितेंद्र पर जानलेवा हमला करने की बात स्वीकार की, जबकि संजोत ने गीता जग्गी का गला घोंटने की बात कबूल किया है। आरोपियों ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों ने पहले मोबाइल फोन, पर्स और आभूषण सहित कीमती सामान चोरी किया और था।

पुलिस कर रही आगे की जांच 

इस मामले के खुलासे के लिए डीसीपी प्रशांत मोहिते, एसीपी अशोक राजपूत और एसीपी अजयकुमार लांडगे सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पनवेल डिवीजन और क्राइम ब्रांच के तहत जांच कमेटी बनाई। पुलिस उपनिरीक्षक किरण राउत और अमोल चौगुले ने तकनीकी साक्ष्य का उपयोग करते हुए एक संदिग्ध डोडके पर अपना ध्यान केंद्रित किया ।इस मामले में दोनों आरोपियों संजोत मंगेश दोडके और शुभम महिंद्रा नारायणी को गिरफ्तार करके भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 और 3(5) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले की आगे की जांच कामोठे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विमल बिदवे के नेतृत्व में की जा रही है।

Tags:    

Similar News