दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र पर दो घंटे के भीतर 53 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र ताशिगांग गांव में रविवार को मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे से कुछ कम समय में 53 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र ताशिगांग गांव में रविवार को मतदान शुरू होने के पहले दो घंटे से कुछ कम समय में 53 प्रतिशत मतदान हो चुका है। राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केन्द्र 15,256 फुट ऊंचाई पर स्थित है।
राज्य के सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरबंस लाल धीमान ने बताया लाहौल-स्पीति जिले में ताशिगांग मतदान केन्द्र पर 49 पंजीकृत मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जब तापमान जमाव बिन्दु से नीचे था। मतदाता कड़कड़ाती ठंड में अपने पारंपरिक परिधानों में मतदान केन्द्र पर आए। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
भाषा
ये भी पढ़ें...PM मोदी की केदारनाथ यात्रा से बौखलाई TMC, चुनाव आयोग से की शिकायत