राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के लिए ईवीएम बना एक सवाल

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को दिए ज्ञापन में कृषि उत्पादन मण्डी परिसर में रखी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आशंका जतायी कि उस क्षेत्र में अनाज के भण्डारण के चलते वहां घूमने वाले चूहे ईवीएम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Update: 2019-04-28 04:06 GMT

मथुरा: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से सपा-बसपा समर्थित राष्ट्रीय लोकदल उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र सिंह ने मतगणना से पहले ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

ये भी देखें:जेट एयरवेज के कर्मचारी ने की आत्महत्या, चार मंजिला इमारत से कूदकर दी जान

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र को दिए ज्ञापन में कृषि उत्पादन मण्डी परिसर में रखी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आशंका जतायी कि उस क्षेत्र में अनाज के भण्डारण के चलते वहां घूमने वाले चूहे ईवीएम को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ये भी देखें:बहराइच में प्रियंका गांधी की जनसभा आज, नानपारा के सआदत इंटर कालेज में करेंगी जनसभा को संबोधित

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने रालोद प्रत्याशी की आशंका को निर्मूल बताते हुए ईवीएम को पूरी तरह से सुरक्षित रखने एवं चूहे आदि की समस्या के मद्देनजर सभी उपाय किए जाने की बात कही है।

(भाषा)

Tags: