बच्चों को इकट्ठा कर मोदी को दिलवा रहे मां-बहन की गालियां: स्मृति ईरानी
स्मृति ने कहा जो खानदान का वास्ता देते हैं वो इतना नीचे गिर जाएंगे की बच्चों को इकट्ठा करेंगे और नरेंद्र मोदी को मां-बहन की गालियां दिलवाएंगे । दरअसल मंगलवार को प्रियंका गांधी तिलोई में एक सभा कर, निकल रही थीं तो उस समय कुछ बच्चों ने प्रियंका के सामने चौकीदार चोर है के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे थे।
अमेठी: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे अमेठी में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आती जा रही है। बुधवार की रात नंदमहर में बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी की आयोजित सभा में ऐसा ही देखने को मिला। यहां उन्होंने प्रियंका गांधी का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला।
ऊंचे खानदानों में रहने का ढोंग करते हैं, और दे रहे हैं धमाकियां
स्मृति ने कहा जो खानदान का वास्ता देते हैं वो इतना नीचे गिर जाएंगे की बच्चों को इकट्ठा करेंगे और नरेंद्र मोदी को मां-बहन की गालियां दिलवाएंगे । दरअसल मंगलवार को प्रियंका गांधी तिलोई में एक सभा कर, निकल रही थीं तो उस समय कुछ बच्चों ने प्रियंका के सामने चौकीदार चोर है के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे थे।
ये भी देखें :Kerala Lottery Karunya Plus KN-263 का रिजल्ट घोषित, ये बने लखपति
हालांकि मौके पर ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने जहां बच्चो को डांट लगाई थी वही प्रियंका ने स्वयं बच्चों से कहा था ये वाला नही। अच्छे बच्चे बनो। उधर स्मृति ने आगे कहा कि किसने सोचा था के जो ऊंचे खानदानों में रहने का ढोंग करते हैं की वो नंदमहर के चौराहे पर आएंगे और धीरू को धमाकाएगें। किसने सोचा था की बड़े खानदान के ऐसे दिन आएंगे कि वो परचून की दुकान पर जाएंगे।
ये भी दखें :दिल्ली में गुटखे, पान मसाले और तंबाकू के निर्माण, बिक्री पर प्रतिबंध 1 साल के लिये बढ़ा
भाजपा का अमेठी संसदीय क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता दशकों से सर पर कफन बांध कर घूम रहा
स्मृति ने प्रियंका का नाम लिए बग़ैर ये भी कहा कि इसी चौराहे पर (नंदमहर चौराहा) कांग्रेस की एक नेत्री आई उन्होंने गाड़ी को रोक कर दो-तीन लोगों के माध्यम से धीरू तिवारी के लिए एक संदेश भेजा। कहा कह देना उससे बाद में निपट लेना। आज मैं कांग्रेस की उस नेत्री से कहना चाहती हूं कि भारतीय जनता पार्टी का अमेठी संसदीय क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता दशकों से सर पर कफन बांध कर घूम रहा है। एक धमकी और सही लेकिन जवाब जनता दे पायेगी जब 6 तारीख को पोलिंग बूथ पर जायेगी और कमल का बटन दबायेगी ।