आफस्पा पर कांग्रेस के वादे का स्वागत कर रहे उमर व महबूबा
अब्दुल्ला ने कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है मैं इसका स्वागत करता हूं। कभी नहीं से देर भली। अगर उन्होंने यह 2014 (चुनाव) से पहले किया होता तो हम राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाने के लिए काम करते।
अब्दुल्ला ने कहा, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है मैं इसका स्वागत करता हूं। कभी नहीं से देर भली। अगर उन्होंने यह 2014 (चुनाव) से पहले किया होता तो हम राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाने के लिए काम करते।
पूर्व सीएम ने कहा कि जब वह राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाना चाहते थे तो ‘कांग्रेस से कुछ दोस्तों’ ने उनके खिलाफ साजिश की।
ये भी देखें : जयललिता की बायोपिक मिलते ही कंगना बनी पावरफुल एक्ट्रेस, फिल्म के लिए ली 24 करोड़
अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ यह बहुत अच्छी चीज है। काश वह ऐसा तब करते जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ तब मैंने आफस्पा को हटाने की मांग की तो कांग्रेस के कुछ दोस्तों ने मेरे खिलाफ साजिश की। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं कि क्योंकि यह ठीक नहीं है। कश्मीर के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मेरी कोशिशों के खिलाफ साजिश की। मुझे पी. चिदंबरम का समर्थन मिला।
वहीं पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के वादे का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने ‘ बड़ा साहस’ दिखाया है।
श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफस्पा) में संशोधन करने के कांग्रेस के वादे का स्वागत किया है।
ये भी देखें : जानिये कांग्रेस पर ये क्या बोले भाजपा महासचिव राम माधव