एयर एशिया यात्रियों के लिए लाई शानदार ऑफर, अब महज 407 रुपए में करें हवाई सफर

Update: 2017-01-17 13:06 GMT

नई दिल्ली: विमान कंपनी एयर एशिया यात्रियों के लिए एक किफायती सेवा लेकर आई है। जिसमें महज 407 रुपए में आप हवाई सफर कर पाएंगे। इसकी बुकिंग सीमा 16 जनवरी 2017 से 22 जनवरी 2017 के बीच रखी गई है। कंपनी के इस ऑफर के तहत 1 मई 2017 से 6 फरवरी 2018 तक यात्रा की जा सकेगी। ऑफर के मुताबिक 407 रुपए में इंफाल से गुवाहाटी तक की यात्रा कर सकते है। दरअसल एयर एशिया ने देश भर में मौजूद अपने नेटवर्क स्पेशल लो फेयर्स का ऐलान किया है। इस स्पेमशल फेयर की शुरुआती कीमत 99 रुपए रखी गई है।

चुनिंदा डेस्टिनेशन के लिया यह सेवा

ऑफर के तहत गोवा से हैदराबाद या बेंगलुरु का किराया सिर्फ 877 रुपए है।

वहीं इंफाल से गुवाहाटी का किराया 407 रुपए रखा गया है।

जिसमें पुणे से बेंगलुरु, बेंगलुरु से हैदराबाद, कोच्चि से बेंगलुरु जैसे छोटे रूटों पर किराया काफी सस्ता है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

कंपनी ने रखी नियम व शर्तें

ऑफर के साथ ही कंपनी ने कुछ नियम व शर्तें भी रखी हैं।

जिससे आप मई 2017 से लेकर 6 फरवरी 2018 के बीच टिकट बुक करा सकते हैं।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक मलेशिया के कुआलालम्पुर और थाईलैंड के बैंकॉक में एक तरफ की यात्रा महज 999 रुपए में की जा सकती है।

इस रूट पर सफर करने के लिए 16 जनवरी से लेकर 31 जुलाई 2017 तक की टिकट बुक की जा सकती है।

Tags:    

Similar News