भाजपा नहीं, सैनिकों के बल पर सीमा सुरक्षित: अखिलेश

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान से जो अधिकार हमें मिले हैं उसे बचाने का काम हमारा है। इसलिए जो संविधान बचाना चाहते हैं वह महागठबंधन के साथ आये। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रथम चरण के चुनाव में जनता ने गठबंधन को मदद की है, उसी तरह मदद आगे के चरण में भी करें।;

Update:2019-04-14 18:18 IST
फ़ाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश की सीमा मोदी के हाथों में नहीं बल्कि जब तक हमारे जांबाज सैनिक सीमा पर तैनात हैं तब तक सुरक्षित है। सरकारें तो आती और जाती रहती हैं। देश की खुशहाली और तरक्की का रास्ता समाजवादी विचारधारा से होकर जाता है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को आंबेडकर जयन्ती के अवसर पर अखिलेश ने बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा-पाठ के बाद शंखध्वनि के बीच झण्डी दिखाकर वीर सम्मान यात्रा को रवाना किया।

ये भी पढ़ें— मोदी का अखिलेश-माया पर हमला, कहा- साइकिल पर सवार हाथी, निशाने पर चौकीदार

इस मौके पर अखिलेश यादव ने बताया कि वीर सम्मान यात्रा के दौरान सेवानिवृत्त फौजी भाई अपने मन की बात कहेंगे और जनता की बात सुनेंगे। वीर सम्मान यात्रा पहले चरण में लखनऊ से मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया और कन्नौज तक जायेगी। इस यात्रा अभियान के संयोजक समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान से जो अधिकार हमें मिले हैं उसे बचाने का काम हमारा है। इसलिए जो संविधान बचाना चाहते हैं वह महागठबंधन के साथ आये। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रथम चरण के चुनाव में जनता ने गठबंधन को मदद की है, उसी तरह मदद आगे के चरण में भी करें। सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि वीर सम्मान यात्रा में सेना के पूर्व सैनिक व अधिकारी रहेंगे और जनता के बीच अपनी बात रखेंगे।

ये भी पढ़ें— सपा को नहीं पता कि बसपा से गठबंधन कर उसने कितनी बड़ी भूल की: राजनाथ

Tags: