बाबूलाल गौर ने भोपाल से ठोकी दावेदारी, कहा- अब दिल्ली देखने की इच्छा
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। गौर ने कहा कि 10 बार विधानसभा देखी है, अब दिल्ली देखने की इच्छा है। उन्होंने कहा, भले ही वे खुद को भोपाल लोकसभा सीट से मजबूत दावेदार समझते हैं, लेकिन पार्टी जो फैसला करेगी, वो हमें मान्य है।;
भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। गौर ने कहा कि 10 बार विधानसभा देखी है, अब दिल्ली देखने की इच्छा है। उन्होंने कहा, भले ही वे खुद को भोपाल लोकसभा सीट से मजबूत दावेदार समझते हैं, लेकिन पार्टी जो फैसला करेगी, वो हमें मान्य है।
इसके साथ ही गौर ने चेतावनी देते हुए कहा, टिकट नहीं दिया तो ये लोकसभा सीट जीतने में बीजेपी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी देखें : कुंभ की पृष्ठभूमि के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देगा ‘प्रयागराज’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, वो कहीं नहीं जाने वाले बीजेपी में ही रहेंगे और जो पार्टी फैसला लेगी उसके साथ खड़े रहेंगे।
ये भी देखें : लोकसभा चुनाव : प्रियंका और ज्योतिरादित्य मिलेंगे रावण से, खिलेंगे नए गुल!