चुनाव नतीजों से पहले प्रसपा उम्मीदवार दिलीप बघेल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

आगरा में उत्तर विधानसभा में हुए उपचुनाव के लिए प्रगतिशील समाज पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार दिलीप सिंह बघेल ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दिलीप ने एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफा देने की जानकारी दी है।

Update:2019-05-20 21:10 IST

लखनऊ: आगरा में उत्तर विधानसभा में हुए उपचुनाव के लिए प्रगतिशील समाज पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार दिलीप सिंह बघेल ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दिलीप ने एक पत्र लिखकर अपने इस्तीफा देने की जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें...पुलवामा अटैक: शिवपाल ने कहा- प्रसपा व पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है

शिवपाल सिंह यादव ने अपने निकट माने जाने वाले दिलीप बघेल को आगरा के उत्तर विधानसभा उपचुनाव का टिकट दिया था। 19 मई को चुनाव होने के बाद सोमवार को दिलीप बघेल ने शिवपाल यादव को एक पत्र भेजकर अपना इस्तीफा दिया है।

दिलीप ने इस्तीफा भेजने के बाद मीडिया से बातचीत में दो टूक कहा है कि प्रसपा के नेताओं ने उसका चुनाव में साथ नहीं दिया है। न ही महानगर अध्यक्ष और ना ही जिलाध्यक्ष ही उनके साथ दिखायी दिये।

ये भी पढ़ें...प्रसपा ने जारी किया घोषणापत्र, मेनिफेस्टों में सपा संस्थापक मुलायम सिंह की फोटो गायब

दोनों ही अपने घरों से बाहर निकले ही नहीं। इसके अलावा प्रदेश स्तर के नेता भी उनके साथ नहीं आये। फिर वह केवल अपने दम पर चुनाव लड़ रहे थे, पार्टी का कोई सहयोग उनको नहीं मिला। इससे वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें...प्रसपा का बीजेपी पर तंज, कहा- ”जो भी बीजेपी में शामिल हो गया, समझो गंगा नहा लिया”

Tags: