कांग्रेस नेता का आरोप: ईवीएम से छेड़छाड़?, स्ट्रांग रूम का CCTV बंद

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद नाना पटोले ने ईवीएम घोटाले पर सवाल खड़ा किया है। पटोले का आरोप है कि नागपुर के 'स्ट्रांग रूम' में लाये गए नए ईवीएम रखे हुए हैं। वहां कुछ कमरे के सीसीटीवी बंद किये गए थे।

Update:2019-03-29 15:13 IST

नागपुर : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद नाना पटोले ने ईवीएम घोटाले पर सवाल खड़ा किया है। पटोले का आरोप है कि नागपुर के 'स्ट्रांग रूम' में लाये गए नए ईवीएम रखे हुए हैं। वहां कुछ कमरे के सीसीटीवी बंद किये गए थे।

ये भी देखें : बंगाल में BJP जीतेगी 23 सीटें, TMC की होगी हार: अमित शाह

उन्होंने यह दावा किया है कि सीसीटीवी बंद होने का एक शख्स ने वीडियो रिकॉर्डिंग की है। जिला अधकारी का कहना है कि, जो भी आरोप लगाए गए है वह अभी तक साफ नहीं है।

ये भी देखें : नवाज शरीफ को डॉक्टरों ने ‘‘पूरी तरह आराम करने’’ करने की सलाह दी

रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण नागपुर के चुनाव अधिकारियों ने अज्ञात शख्स के खिलाफ वीडियो रिकॉडिंग पर पाबंदी होने के बावजूद रिकॉर्डिंग करने का अपराध दर्ज़ किया गया है।

Tags: