कांग्रेस ने देश को परिवारवाद, जातिवाद दिया : भाजपा प्रवक्ता

बसपा प्रमुख मायावती और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के एक मंच पर आने का जिक्र करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि कभी एक दूसरे के खिलाफ जान से मारने के मुकदमे दर्ज करवाने वाले आज गले मिल रहे हैं।

Update:2019-04-19 18:34 IST

जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को कहा कि इस देश को परिवारवाद और जातिवाद कांग्रेस की देन है। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के विरोध के नाम पर जनता को छलने का प्रयास किया जा रहा है।

संवाददाताओं से यहां बातचीत में त्रिवेदी ने कहा, '‘देश में दो दुर्गुण- जातिवाद और परिवारवाद कांग्रेस ने दिये और आज यही दोनों कांग्रेस के लिये असहज और अपमानजनक स्थिति का कारण बने हैं।'’

यह भी पढ़ें...आज ‘वर्ल्ड लिवर डे’ के दिन जानें, लिवर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

बसपा प्रमुख मायावती और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के एक मंच पर आने का जिक्र करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि कभी एक दूसरे के खिलाफ जान से मारने के मुकदमे दर्ज करवाने वाले आज गले मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, '‘ केवल मोदी विरोध में जनता को छलने का प्रयास किया जा रहा है।'’

यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव: सियासत की शतरंज पर बिछ चुके हैं मोहरे

त्रिवेदी ने राजस्थान में कानून-व्यवस्था ठप होने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देना तय किया लेकिन उसका फायदा राज्य के युवाओं को नहीं मिल पाया है। यहां पर आयुष्मान योजना को भी लागू नहीं किया गया है।

 

(भाषा)

Tags: