Election 2019: पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए माकपा नीत वाम मोर्चा के साथ सीटों के बंटवारे पर जारी बातचीत रविवार को रद्द करते हुए अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां भाजपा के खिलाफ गठबंधन के हर फार्मूले को अपना रही हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी को गठबंधन के लिए कई राज्यों में अन्य पार्टियों से बात नहीं बन पाई है।
इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए माकपा नीत वाम मोर्चा के साथ सीटों के बंटवारे पर जारी बातचीत रविवार को रद्द करते हुए अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें— बिग बी के इस हिट फिल्म का रीमेक बनाएंगे रोहित व फराह,चल रही है कॉपी राइट की तैयारी
वाम मोर्चा ने आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार को बैठक बुलाई है। रविवार शाम बंद कमरे में हुई पार्टी की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा, 'हमारी पार्टी इकाई ने तय किया है कि वह अपने सम्मान के साथ समझौता कर कोई तालमेल या गठबंधन नहीं चाहती है। वाम हमारे ऊपर हुक्म नहीं चला सकता है कि कौन उम्मीदवार होगा और कौन नहीं। हम बंगाल में अकेले लड़ेंगे।'
इस पर माकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की ओर से औपचारिक संदेश मिलने तक वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें— PM मोदी ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक, बताया- अद्वितीय नेता