ईवीएम में गड़बड़ी के कारण आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में देरी
मतदान समाप्त होने का समय शाम छह बजे था। हालांकि, मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की कतार होने के कारण उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई।
अमरावती: आंध्र प्रदेश के कई जिलों में ईवीएम में खराबी आने के कारण 300 से अधिक मतदान केन्द्रों पर बृहस्पतिवार देर रात तक मतदान जारी रहा।
ये भी देखें:स्पेसएक्स ने पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण किया
मतदान समाप्त होने का समय शाम छह बजे था। हालांकि, मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की कतार होने के कारण उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने बताया, ‘‘अगर मध्य रात्रि भी हो जाए तब भी अगर आप शाम छह बजे से पहले से कतार में हैं तो अपना वोट गिरा सकते हैं।’’
ये भी देखें:ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ तीसरी शिखर वार्ता के विचार को हवा दिया
शाम छह बजे तक राज्य के 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए रिकार्ड 74 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ है।
(भाषा)