TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्पेसएक्स ने पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण किया

इस रॉकेट को गुरुवार को फ्लोरिडा स्थित केप केनवरल से प्रक्षेपित किया गया। स्पेसएक्स के अनुसार, रॉकेट का थ्रस्ट 51 लाख पौंड था जो कि दर्जनों जेट विमानों के मुकाबले ज्यादा है।

Roshni Khan
Published on: 12 April 2019 11:30 AM IST
स्पेसएक्स ने पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण किया
X

केप केनवरल अमेरिका: स्पेसएक्स कंपनी ने अपने फाल्कन हेवी रॉकेट की मदद से पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण कर सऊदी अरब के उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया है।

ये भी देखें:ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ तीसरी शिखर वार्ता के विचार को हवा दिया

इस रॉकेट को गुरुवार को फ्लोरिडा स्थित केप केनवरल से प्रक्षेपित किया गया। स्पेसएक्स के अनुसार, रॉकेट का थ्रस्ट 51 लाख पौंड था जो कि दर्जनों जेट विमानों के मुकाबले ज्यादा है।

गौरतलब है कि यह प्रक्षेपण बुधवार को ही होना था लेकिन स्पेसएक्स ने ऊपरी वायुमंडल में तेज हवाएं चलने का हवाला देते हुए अपना पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण टाल दिया था।

कंपनी ने हालांकि बुधवार को बताया था कि प्रक्षेपण बृहस्पतिवार को हो सकता है।

ये भी देखें:प्रभु ने नागर विमानन सचिव को जेट एयरवेज के मुद्दों की समीक्षा के दिए निर्देश

रॉकेट ने सऊदी अरब के उप्रगह अरबसैट को कक्षा में स्थापित किया है।

गौरतलब है कि फाल्कन ने एक साल पहले कंपनी के संस्थापक एलेन मस्क के उपग्रह टेस्ला रोडस्टर को बतौर परीक्षण कक्षा में स्थापित किया था।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story