RSS कार्यालय की सुरक्षा कमलनाथ ने हटाई, हरकत में आये दिग्गी राजा
राजधानी भोपाल में आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटाने के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार बीजेपी के निशाने पर है भोपाल से लेकर दिल्ली तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है लेकिन इसके बीच पूर्व सीएम व भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने जो किया वैसी उनसे उम्मीद नहीं की जाती।
भोपाल : राजधानी भोपाल में आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटाने के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार बीजेपी के निशाने पर है भोपाल से लेकर दिल्ली तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है। लेकिन इसके बीच पूर्व सीएम व भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने जो किया वैसी उनसे उम्मीद नहीं की जाती। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कमलनाथ सरकार से आरएसएस कार्यालय को दोबारा सुरक्षा देने की अपील की है।
ये भी देखें : SC ने हार्दिक पटेल मामले में सजा के निलंबन पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार
समर्थकों का आरोप कमलनाथ ने जानबूझ कर किया
दिग्गी राजा के समर्थक कहते हैं कि सीएम कमलनाथ और दिग्विजय में जमती नहीं है। पहले उन्होंने दिग्विजय को मुश्किल सीट से मैदान में उतारा और अब आरएसएस कार्यालय की सुरक्षा हटा दिग्विजय के लिए इस सीट पर मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश की गई है।
समर्थकों के मुताबिक कमलनाथ वोटर्स को ये संदेश देना चाहते हैं कि दिग्विजय के कहने पर ही सुरक्षा हटाई गई। लेकिन हम उन्हें उनकी योजना में सफल नहीं होने देंगे।
आपको बता दें, सीएम कमलनाथ ने ही सुरक्षा हटाने का आदेश दिया था।
गौरतलब है कि भोपाल बीजेपी की परंपरागत सीट है।
वहीं दिग्विजय ने भी मौके की नजाकत को देखते हुए सुरक्षा बहाली की मांग की है।
ये भी देखें : योगी ने भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ बताया, EC ने तलब की रिपोर्ट