भाजपा ने इन नामों पर लगाई मुहर, जानिए किसको कहां से मिला टिकट और किसका कटा?
पार्टी के जानकार सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट देने का फैसला किया गया है। 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन बागी तेवर के चलते उनका टिकट कटना पहले से ही तय था।
नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की इतनी मैराथन बैठक की किसी को उम्मीद नहीं थी। यह बैठक करीब आठ घंटे चली। बाहर पूरा मीडिया उम्मीदवारों के नाम जानने के लिए जुटा हुआ था मगर देर रात तक कोई सूची नहीं जारी की गई।
पीएम नरेन्द्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई इस बैठक के बाद कोई सूची तो नहीं जारी की गई मगर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी छनकर बाहर तक जरूर आ गई। फैसले के मुताबिक इस बार पार्टी शाहनवाज हुसैन को भागलपुर से टिकट नहीं देगी।
ये भी पढ़ें...उत्तर प्रदेशः अपना दल और बीजेपी साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम करीब 6.30 बजे शुरु हुई थी और देर रात दो बजकर बीस मिनट पर यह बैठक समाप्त हुई। पीएम मोदी पूरी मीटिंग में एक-एक नाम सुनते रहे और पार्टी नेताओं के साथ मिलकर इस पर फैसला लेते रहे। उम्मीद थी कि पार्टी करीब 100 नामों का एलान कर देगी, लेकिन आधी रात चली बैठक के बाद कोई सूची जारी नहीं हुई। वैसे बैठक की बाहर छनकर आ रही जानकारी के मुताबिक कई सीटों पर अंतिम फैसला ले लिया गया और सिर्फ औपचारिक एलान ही बाकी है।
शत्रुघ्न की सीट पर रविशंकर प्रसाद
पार्टी के जानकार सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट देने का फैसला किया गया है। 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन बागी तेवर के चलते उनका टिकट कटना पहले से ही तय था। गिरिराज सिंह को पार्टी ने बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है। आरके सिंह आरा से ही चुनाव लड़ेंगे। वे 2014 में भी वहीं से लड़े थे। हुकुमदेव यादव के बेटे अशोक यादव मधुबनी से पार्टी प्रत्याशी होंगे।
ये भी पढ़ें...ओडिशा: BJD को लगा बड़ा झटका, सांसद बलभद्र मांझी ने थामा बीजेपी का दामन
गडकरी को नागपुर से टिकट
राजीव प्रताप रुडी छपरा से ही उम्मीदवार होंगे। बिहार के पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल को टिकट मिला है। राधामोहन सिंह की भी सीट बरकरार है। वे पूर्वी चम्पारण से चुनाव लड़ेंगे। अश्वनी चौबे बक्सर सीट से चुनाव मैदान में होंगे। नितिन गडकरी को उनकी पुरानी सीट नागपुर से टिकट मिला है। किरिट सोमैया को मुंबई नॉर्थ ईस्ट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव मैदान में उतरेंगी।
शाहनवाज हुसैन को झटका
सबसे निराशाजनक खबर पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन के लिए रही। उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है। शाहनवाज हुसैन अब तक बिहार के भागलपुर से चुनाव लड़ते थे, लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें चुनाव नहीं लड़ाने का फैसला किया है। शाहनवाज हुसैन पिछला चुनाव भागलपुर से आठ हजार वोटों से हारे थे।
पुरी से पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा और हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक के नाम पर मुहर लगी है। अल्मोड़ा से अजय टमटा भाजपा प्रत्याशी होंगे। किरण रिजिजू अरुणाचल वेस्ट सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में खासकर उन सीटों पर पहले विचार हुआ जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। अब जल्द ही वह सूची जारी कर दी जाएगी जिस पर मैराथन बैठक में मुहर लगी है।
ये भी पढ़ें...बीजेपी नेता के मानहानि मामले में केजरीवाल 30 को कोर्ट में होंगे पेश