पर्चा विवाद पर ये क्या बोल गये बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर?

गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी अगर साबित कर दे कि उनकी प्रतिद्वंद्वी आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के खिलाफ बांटे गये कथित अपमानजनक पर्चे से उनका लेनादेना है तो वह सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लेंगे।;

Update:2019-05-10 18:51 IST
गौतम गंभीर की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी अगर साबित कर दे कि उनकी प्रतिद्वंद्वी आप उम्मीदवार आतिशी मार्लेना के खिलाफ बांटे गये कथित अपमानजनक पर्चे से उनका लेनादेना है तो वह सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लेंगे।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी आरोपों को साबित नहीं कर पाती तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...गौतम गंभीर बोले, भारतीय सेना में नहीं जा पाने का आज भी अफसोस

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल और आप को तीसरी चुनौती। अगर वह साबित कर सकते हैं कि मेरा इस पर्चा विवाद से कोई लेनादेना है तो मैं सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लूंगा। अन्यथा अरविंद केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। कबूल है?’’

भाजपा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी के. महेश से गंभीर के खिलाफ आरोपों के मामले में पुलिस जांच की मांग की है।

मामला आतिशी को निशाना बनाकर अभद्र भाषा में लिखे गये पर्चों के बांटने से जुड़ा है।

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि कृष्णा नगर से भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने जिला मजिस्ट्रेट और निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर मांग की है कि पुलिस से इस मामले की जांच कराई जाए।

ये भी पढ़ें...गौतम गंभीर की वायरल हो रही इन तस्वीरों के पीछे की वजह जान, कहेंगे वाह!

निर्वाचन अधिकारी पहले ही पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज करने को कह चुके हैं। गंभीर ने बृहस्पतिवार रात को केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा आतिशी को मानहानि के नोटिस भेजकर आरोप वापस लेने, बिना शर्त माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा था।

आतिशी ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया की मौजूदगी में आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ ‘अभद्र और अपमानजनक’ भाषा वाले पर्चों के बांटने में गंभीर की भूमिका है।

गंभीर ने आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि अगर वह दोषी पाये गये वह चुनावी मुकाबले से हट जाएंगे। आतिशी ने इस संदर्भ में दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें...AAP नेता आतिशी ने की शिकायत, गौतम गंभीर ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन

Tags: