जानिए क्यों SC ने मतदान का समय बदलने की मांग करने वाली याचिका की खारिज?
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वह याचिका खारिज कर दी जिसमें आग्रह किया गया था कि निर्वाचन आयोग को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे की जगह सुबह साढ़े पांच बजे शुरू करने का निर्देश दिया जाना चाहिए।;
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वह याचिका खारिज कर दी जिसमें आग्रह किया गया था कि निर्वाचन आयोग को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे की जगह सुबह साढ़े पांच बजे शुरू करने का निर्देश दिया जाना चाहिए। याचिका में इसकी वजह गर्मी के प्रकोप एवं पवित्र महीने रमजान को बताया गया था।
ये भी पढ़ें...योगी जी कहिन- लोकसभा चुनाव को विपक्ष ने गली-मोहल्ले का चुनाव बनाया
न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी एवं न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अवकाशकालीन पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है और मतदाता सुबह के समय भी मतदान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव : देवीपाटन मंडल में कोई मुस्लिम प्रत्याशी नहीं
पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता मोहम्मद निजामुद्दीन पाशा से कहा, ‘‘समय सुबह सात से शाम छह तक है। लोग मत डालने के लिए सुबह के समय आ सकते हैं। उन्हें (चुनाव आयोग) व्यवस्था संबंधी समस्यायों (अगर समय परिवर्तित होता है) का सामना करना पड़ सकता है।’’
ये भी पढ़ें...अमित शाह ने ट्वीट कर कहा,”गिरिराज सिंह बिहार के बेगूसराय से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे”