राहुल गांधी ने मानी हार, कहा- स्मृति बहुत प्यार से अमेठी की देखभाल करें

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस किया। राहुल गांधी ने पार्टी की हार स्वीकारते हुए पीएम मोदी को जीत की बधाई दी।

Update:2019-05-23 18:02 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस किया। राहुल गांधी ने पार्टी की हार स्वीकारते हुए पीएम मोदी को जीत की बधाई दी।

राहुल ने कहा कि मैंने चुनाव अभियान में कहा था कि जनता मालिक है। आज जनता ने अपना फैसला दे दिया है। मैं पीएम मोदी को बधाई देता हूं। हमारे जो उम्मीदवार लड़े, उनका धन्यवाद करता हूं। हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हमें मानना पड़ेगा कि इस चुनाव में मोदी जीते हैं।

यह भी पढ़ें...मुजफ्फरनगर से चौधरी अजित सिंह हार गए, बीजेपी के सत्यपाल जीते

उन्होंने कहा कि आज फैसले का दिन है। मैं इस फैसले को कोई रंग नहीं देना चाहता। आज कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं इसके पीछे क्या वजह मानता हूं। फैसला है कि मोदी देश के पीएम होंगे।

यह भी पढ़ें...लोकसभा नतीजों के बाद गहलोत बोले- जनादेश स्वीकार्य, कार्यकर्ता निराश न हों

राहुल ने कहा कि अमेठी में स्मृति ईरानी जीती हैं। मैं चाहूंगा कि स्मृति ईरानी जी बहुत प्यार से अमेठी की देखभाल करें। उन्हें जीत के लिए बधाई।

Tags: