कश्मीर मुद्दे पर चुनाव का नहीं पड़ेगा कोई असर: मीरवाइज

राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ का सामना करने के बाद कश्मीर लौटे हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज में कहा कि ‘‘दबाव’’ के चलते अलगाववादी अपना रुख नहीं बदलेंगे।

Update:2019-04-12 18:52 IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ का सामना करने के बाद कश्मीर लौटे हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज में कहा कि ‘‘दबाव’’ के चलते अलगाववादी अपना रुख नहीं बदलेंगे।

यह भी पढ़ें.....कांग्रेस प्रवक्ता ने गाना गाकर स्मृति की शैक्षिक व्यवस्था पर कसा तंज

मीरवाइज ने कहा कि मुद्दे पर चुनाव का कोई असर नहीं पड़ेगा और उसे हल करने की जरूरत है।अलगाववादी नेता ने कहा, ‘‘यह हमारी नीति है कि कश्मीर मुद्दा हल किया जाना है। अगर आज नहीं, तो कल मुद्दे का शांतिपूर्ण हल करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत, पाकिस्तान और कश्मीरी नेतृत्व के पास मुद्दे का हल करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।’’

यह भी पढ़ें.....दुनिया में पीएम मोदी की धाक! UAE के बाद अब रूस देगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान

उन्होंने जुमे की नमाज पढ़ने आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बल प्रयोग या दबाव की इस नीति के कारण हम अपना रुख नहीं बदलेंगे।’’ मीरवाइज ने कहा कि कश्मीर एक सियासी मुद्दा है और इसे सियासी तरीके से हल करना होगा।

यह भी पढ़ें.....BJP नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ SC में दाखिल की अवमानना याचिका

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन जब तक बुनियादी मुद्दा हल नहीं होगा, वह बना रहेगा।’’

मीरवाइज नई दिल्ली में तीन दिन बिताने के बाद बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी लौटे। राष्ट्रीय राजधानी में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी समूहों और अलगाववादी संगठनों के वित्तपोषण से जुड़े एक मामले में उनसे पूछताछ की।

(भाषा)

Tags: