EVM विवाद पर निष्क्रियता ने चुनाव आयोग को संदेह के घेरे में खड़ा किया: भाकपा

भाकपा के सचिव अतुल कुमार अंजान ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद ईवीएम के साथ छेड़छाड़ और मशीनों की स्थानांतरण प्रक्रिया पर उठे सवालों को आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली ने लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती पैदा कर दी है।

Update:2019-05-22 16:35 IST

नई दिल्ली: भाकपा ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर विपक्षी दलों की शिकायतों को चुनाव आयोग द्वारा दरकिनार किए जाने पर दुख व्यक्त करते हुये इसे आयोग के निष्क्रिय रवैये का नतीजा बताया है। पार्टी ने कहा कि इससे चुनाव आयोग की विश्वसनीयता संदेह के घेरे में आ गयी है।

भाकपा के सचिव अतुल कुमार अंजान ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद ईवीएम के साथ छेड़छाड़ और मशीनों की स्थानांतरण प्रक्रिया पर उठे सवालों को आयोग ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली ने लोकतंत्र के लिए गंभीर चुनौती पैदा कर दी है।

EVM-VVPAT: चुनाव आयोग के फैसले पर येचुरी बोले- बिगड़ सकती है कानून व्यवस्था

अंजान ने कहा कि जनता में चुनाव के निष्पक्ष होने का विश्वास ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन की गारंटी है। इस विश्वास को मजबूत करने के लिये आयोग को जिस तरह से शिकायतों पर सकारात्मक रूप से तत्परता दिखानी चाहिये थी, इस चुनाव में उसका अभाव दिखा।

ये भी देखें : loksabha elecation 2019: गोवा में देर रात तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद

उन्होंने आयोग के इस रवैये का हवाला देकर आशंका जतायी कि इससे विपक्ष को चुनाव आयोग का ही बहिष्कार करने पर विवश होना पड़ सकता है।

 

(भाषा)

Tags: