राहुल गांधी की जनसभा में दिखता है पांच सितारा वाला झंडा: सीएम योगी

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाने का काम किया। सीएम योगी ने कहा कि सपा के समय में  कभी कोई विकास का एजेंडा नहीं था । हमने विकास से हर व्यक्ति को जोड़ा । हमने कोई शिथिलता नही बरती हम जनता के साथ कोई भेदभाव नही किया ।;

Update:2019-04-09 16:53 IST

बरेली: अपने चुनावी प्रचार को आगे बढ़ाते हुए बरेली जिले के नवाबगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के समर्थन में रामलीला ग्राउंड में जनसभा की । इस मौके पर योगी ने सपा बसपा के साथ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा योगी ने कहा कि पुरानी सरकारों के समय में बरेली में बड़े बड़े दंगे होते थे ।

सपा बसपा की सरकारें दंगाइयों के साथ थी और उनको दंगाइयों में ही वोट बैंक दिखाई देता है । उन्होंने यूपी के अच्छी कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि बरेली में जब सुबह सुबह लूट हुई तो पुलिस ने उसी दिन उन्हें मार गिराया जिनका कानून में विश्वास नहीं उनके लिए या तो जेल है या राम नाम सत्य है।

भाजपा ने बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाने का काम किया

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग जनों की पेंशन बढ़ाने का काम किया। सीएम योगी ने कहा कि सपा के समय में कभी कोई विकास का एजेंडा नहीं था । हमने विकास से हर व्यक्ति को जोड़ा । हमने कोई शिथिलता नही बरती हम जनता के साथ कोई भेदभाव नही किया ।

ये भी देखें: MP के CM कमलनाथ व उनके बेटे नकुलनाथ ने नामांकन पत्र किया दाखिल

मुख्यंमंत्री योगी ने यह भी कहा कि यूपी के नौजवानों से खिलवाड़ करेगा, हम उसकी संपत्ति जब्त करने का काम करेंगे राहुल गांधी की रैली में मुस्लिम लीग का पाँच सितारा वाला झंडा दिखता है सीएम ने मायावती के लिए कहा कि उन्हें सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए। बाबा साहब हमेशा गरीबों की आवाज़ उठाते रहे।

ये भी देखें: बीएसपी को झटका, पूर्व पर्यटन मंत्री का मेनका गांधी को समर्थन

आपको बता दें कि नवाबगंज कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र है और भाजपा के प्रत्याशी भी कुर्मी समाज से है और भाजपा के वर्तमान सांसद संतोष गंगवार इन्हीं वोटों की मदद से सात बार संसद की दहलीज पर दस्तक दे चुके हैं । वहीं अंदर की खबर यह भी है कि यहां के लोगों का रूझान गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण की गंगवार की तरफ ज्यादा है ।

ऐसे में हाईकमान नहीं चाहता कि उनके प्रत्याशी के जीत में कोई रूकावट बने और उनके बैंक वोट में कोई सेंध मारी करे । फिलहाल लोकतंत्र में किसी पार्टी का प्रत्याशी जीतता है यह देखना दिलचस्प होगा? लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इस बार उनका प्रतिनिधि उनकी जरूर सुनेगा और उनके मुताबिक उनके क्षेत्र में विकास कराएगा ।

Tags: