×

बीएसपी को झटका, पूर्व पर्यटन मंत्री का मेनका गांधी को समर्थन

जिले के पूर्व मंत्री विनोद सिंह शहर स्थित शास्त्री नगर में मेनका गांधी के आवास पर पहुंचे, बंद कमरे में घंटो मंत्रणा चली और बाहर निकलकर उन्होंने घोषणा किया कि वो इस चुनाव में मेनका गांधी को अपना समर्थन दे रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 9 April 2019 4:14 PM IST
बीएसपी को झटका, पूर्व पर्यटन मंत्री का मेनका गांधी को समर्थन
X

सुलतानपुर: बीएसपी सुप्रीमो मायावती को सबक सिखाने के लिए बसपा से निष्कासित पूर्व पर्यटन मंत्री विनोद सिंह ने आज बीजेपी उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को समर्थन देने का ऐलान किया है। ऐसे में अब बीएसपी समर्थित गठबंधन प्रत्याशी की जीत की राह अब और मुश्किल हो गई है।

ये भी देखें:डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से उड़ानों की संख्या बढ़ाने को कहा

जिले के पूर्व मंत्री विनोद सिंह शहर स्थित शास्त्री नगर में मेनका गांधी के आवास पर पहुंचे, बंद कमरे में घंटो मंत्रणा चली और बाहर निकलकर उन्होंने घोषणा किया कि वो इस चुनाव में मेनका गांधी को अपना समर्थन दे रहे हैं।

इसके बाद एक प्रेस नोट जारी करते हुए पूर्व मंत्री ने बिना नाम लिए जिले के गठबंधन प्रत्याशी पर जमकर वार किया। पूर्व मंत्री ने कहा है कि उनका प्रयास रहा है कि जिले में किसी अपराधी क़िस्म के व्यक्ति को कभी कोई पद नही मिले। इसके लिए हमने हमेशा से ही दलगत राजनीति से उठकर लोगो का सहयोग किया है।

सहयोग रंग भी लाया, दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में शिव कुमार सिंह के साथ मिलकर यह साबित भी किया है।

ये भी देखें:पंजाब में डेरों से होकर गुजरता है सत्ता का रास्ता, शुरू हुई ‘चरण चांपना’

पूर्व मंत्री ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर जिले के सांसद अपराधी को चुना गया तो कई ठेकेदार, कोटेदार, ग्राम प्रधान और व्यवसायी वसूली से तंग आकर आत्महत्या के लिए मजबूर होंगे और कितने नरसंहार होंगे तथा कितने लोग भय में जीवन बिताने के लिए मजबूर हो जाएंगे। मझवारा की कमला यादव की तरह ही कई महिलाएं विधवा हो जायेगी।

उन्होंने साफ कहा कि मेरे कहने पर नही बल्कि पुलिस की आख्या में यह व्यक्ति अपराधी है। अगर ऐसे व्यक्ति को जिले की कमान दे दी गयी तो जिले का बुरा हाल होना तय है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story