हाथ जोड़े हुए गणेश ने कहा प्रियंका से, दीदी बहुत ग़रीब हूं एक टाइम का भोजन भी नही
अमेठी में सोशल मीडिया पर वायरल 11 सेकेंड के इस वीडियो ने देश और प्रदेश की सरकारों की पोल-खोलकर रख दिया है। दरअसल ये वीडियो बुधवार को उस समय का बताया जा रहा है जब भूएमऊ गेस्ट हाउस से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला अमेठी लोकसभा के सलोन विधानसभा क्षेत्र के सलोन कस्बे में पहुंचा था।;
अमेठी: चार चरण के चुनाव हो गए, तीन चरण के होने बाक़ी हैं। सियासी दल मूलभूत मुद्दों से इतर दिल्ली की गद्दी के लिए राष्ट्रवाद, आतंकवाद, जातिवाद और मंदिर-मस्जिद को मुख्य मुद्दा बनाए हर दिन शोर मचा रहे हैं। सत्तारूढ़ दल की बात करें तो अब वो भी जनता के मुद्दों पर बात कम और सत्ता हथियाने के मुद्दों पर बात अधिक कर रहा। जबकि पांच साल पहले इसी चुनावी समर में उसने एक नारा दिया था अच्छे दिन आने वाले हैं। क्या अच्छे दिन आ गए। पचास साला गणेश मिश्रा के वायरल वीडियो को देखने के बाद तो ऐसा नही लगता कि जनता के अच्छे दिन आए थे।
अगर अच्छे दिन आए होते तो भरी महफिल में आबरू को नीलाम कर ये शख्स कांग्रेस की महासचिव से हाथ जोड़कर न कहता दीदी बहुत ग़रीब हूं एक टाइम का भोजन भी नही है।
ये भी देखें :राष्ट्रवाद का अर्थ लोगों का सम्मान करना है: प्रियंका
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अमेठी में सोशल मीडिया पर वायरल 11 सेकेंड के इस वीडियो ने देश और प्रदेश की सरकारों की पोल-खोलकर रख दिया है। दरअसल ये वीडियो बुधवार को उस समय का बताया जा रहा है जब भूएमऊ गेस्ट हाउस से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला अमेठी लोकसभा के सलोन विधानसभा क्षेत्र के सलोन कस्बे में पहुंचा था। कस्बे के दुर्गा पूजा पांडाल के समीप जनसभा को संबोधित कर प्रियंका गांधी का काफिला जब अगली मंजिल के लिए रवाना हुआ तो लोग उनसे मिलने और स्वागत सत्कार में उन्हें फूल-मालाएं भेंट करने के लिए।
इस कारण वो सड़क पर ठहरी। तभी गुरबत के मारे गणेश मिश्रा ने हिम्मत जुटाकर प्रियंका के पास जुटी भारी भीड़ को चीरते हुए उनके करीब जाकर अपनी बात कहने का साहस जुटाया। वो कामयाब हुआ, उसकी पुकार पर प्रियंका रुकी, वो हाथ जोड़कर आगे बढ़ा और कहा योगी और मोदी नही दे पाए। दीदी बहुत ग़रीब हूं एक टाइम का भोजन नही है। ख़ैर प्रियंका ने प्रतिनिधि से नाम नोट करने की बात कही और उसे तत्काल मदद के लिए रायबरेली के कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह के हैंड ओवर कराया।
न कांग्रेसी आजतक पहुंचे, न दीपावली पर साड़ी बांटने वाले मंत्री के मैनेजर
देश के अंदर गुरबत की ये तस्वीर तब सामने आई है जब दिल्ली की सरकार ने बड़ी-बड़ी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के दावे किए हैं। उससे भी ज्यादा डूब मरने वाली बात ये है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में एक व्यक्ति भूख से बिलख रहा और कांग्रेसियों ने उस तक पहुंचने की आज तक जहमत नही उठाई। और तो और पिछले कुछ दिनो से अमेठी में लापता सांसद की रट लगाए केंद्रीय मंत्री जो अमेठी में राहुल से अधिक आने का दावा करती हैं उनकी निगाह समाज के इस आख़री व्यक्ति तक क्यों नही पहुंची ? वोट बैंक के लिए मैनेजर के हाथो अमेठी में दीपावली पर साड़ी बटवाना उन्हें याद रहा और होली पर गिफ्ट। काश अगर वो इसका पेट भर देती तो पुण्य की भागीदार होती।
ये भी देखें : अरविंद केजरीवाल का बेटा भी हुआ CBSE 12th में पास, ये है टॉपर्स की लिस्ट
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर बड़ा हमला: मसूद अजहर भाजपा का पाप है
वहीं दूसरी तरफ प्रमोद तिवारी ने कहा कि खूंखार आतंकी मसूद अज़हर, बुधवार को भले ही वैश्विक आतंकी की टोली में पहुंचा दिया गया हो देश में उस पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी जहां इसे प्रधानमंत्री की उपल्ब्धि मान रही है वही कांग्रेस मसूद को लेकर बीजेपी पर ही हमलावर हो गई है। गुरुवार को अमेठी पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मसूद को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेसी नेता व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए मीडिया से बात मे कहा ये मसूद अजहर है कौन? खुद ही जवाब दिया ये वही मसूद अजहर जिसे कांग्रेस पार्टी ने जेल में बंद किया था और भारतीय जनता पार्टी ने उसे कश्मीर के जेल से छोड़ कर कंधार पहुंचाया था।
प्रमोद तिवारी ने सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी तत्कालीन सरकार ने इसे छोड़ कर कंधार नही पहुंचाया होता तो आतंकवाद होता कैसे? ये सीधा सा सवाल है ये मसूद अजहर भाजपा का पाप है जिसको हम सब ने बंद किया उसको छोड़ा इन्होंने। और छोड़ा ही नही स- सम्मान इसे कंधार पहुंचाया। ढेर सारा रुपया पैसा दिया और ये जो आज आतंकवाद हो रहा है ये भाजपा की कमजोरी और लापरवाही की वजह से है।
-