यहां जानें भाजपा को इस चुनाव में कुल कितने करोड़ वोट मिले

2019 में कुल 90.90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र थे जिनमें से 67 प्रतिशत से अधिक ने वोट डाला है और इस बार लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान हुआ है।

Update: 2019-05-26 14:32 GMT

नई दिल्ली: 2019 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत हुई है और 2014 के मुकाबले 2019 में पार्टी 21 अधिक सीटें जीतने में कामयाब हुई है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को कुल 17.16 करोड़ वोट मिले थे लेकिन इस बार यह आंकड़ा 33.45 प्रतिशत बढ़कर 22.90 करोड़ को पार कर गया है।

2014 में जहां भाजपा को 282 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी वहीं 2019 में यह आंकड़ा बढ़कर 303 तक पहुंच गया है। 2019 के चुनावों में भाजपा की सिर्फ सीटों में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि 2014 के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक वोट भी मिले।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पुत्रमोह वाले नेताओं पर भड़के राहुल गांधी

जिन राज्यों में भाजपा को सबसे अधिक वोट मिले हैं उनमें उत्तर प्रदेश (4.28 करोड़), पश्चिम बंगाल (2.30 करोड़), मध्य प्रदेश (2.14 करोड़), राजस्थान (1.90 करोड़), गुजरात (1.80 करोड़) और महाराष्ट्र (1.49 करोड़ ) आगे हैं। इनके अलावा बिहार, असम, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी अच्छी संख्या में वोट भाजपा को पड़े हैं।

इस बार कुल 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ है जिनमें सबसे अधिक 303 पर भाजपा की जीत हुई है, कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है। तीसरे नंबर पर 23 सीटों के साथ डीएमके, चौथे पर 22-22 सीटों के साथ टीएमसी और वाईएसआर कांग्रेस और पांचवें नंबर पर 18 सीटों के साथ शिवसेना है।

ये भी पढ़ें— LIVE: PM ने सूरत हादसे पर जताया दुख, बोले- कई परिवारों के दीप बुझ गए

2019 में कुल 90.90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र थे जिनमें से 67 प्रतिशत से अधिक ने वोट डाला है और इस बार लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान हुआ है।

Tags: