एडीआर की रिपोर्ट : हिमाचल का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार, पानी, दवाई
हिमाचल प्रदेश में बेहतर रोजगार के अवसर (63.60%), कृषि (47.02%) और बेहतर अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए पानी की उपलब्धता (41.10%) शीर्ष तीन मतदाता प्राथमिकताओं में शामिल है।
शिमला : लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। दूसरे नंबर पर हर खेत को पानी और तीसरे नंबर पर बेहतर अस्पताल और मरीजों को सुविधा है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) द्वारा देश के संभवत: सबसे बड़े मतदाता सर्वेक्षण का नतीजा बताता है कि हिमाचल प्रदेश में बेहतर रोजगार के अवसर (63.60%), कृषि (47.02%) और बेहतर अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए पानी की उपलब्धता (41.10%) शीर्ष तीन मतदाता प्राथमिकताओं में शामिल है।
ये भी पढ़ें…इलाहाबाद उच्च न्यायालय-CM योगी के खिलाफ याचिका पर निर्णय सुरक्षित
ग्रामीण मतदाताओं के बड़े मुद्दे
कृषि (2.60)
रोजगार के अवसर (64%)
कृषि (53%)
बेहतर अस्पतालों / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (41%) के लिए पानी की उपलब्धता
सार्वजनिक परिवहन (2.39)
बेहतर सड़क (2.75)
ये भी पढ़ें…इलाहाबाद हाईकोर्ट : अवैध खनन मामले में जिलाधिकारी हुए हाजिर
शहरी मतदाताओं के बड़े मुद्दे
बेहतर रोजगार के अवसर (60%)
स्कूल शिक्षा (60%)
भ्रष्टाचार उन्मूलन (44%)
शीर्ष 3 मतदाता 'प्राथमिकताएं और हिमाचल प्रदेश में सरकार के प्रदर्शन - कुल मिलाकर और ग्रामीण एवं शहरी
ये भी पढ़ें…इलाहाबाद उच्च न्यायालय: अभद्र टिप्पणी करने वाले की याचिका खारिज