जानें केशव मौर्य ने क्यों कहा- राहुल अपने नाना के घर इटली से नही लाए थे कोई पैसा
उन्होंने ये भी कहा कि सर्व समाज का सम्मान करने वाले देश के प्रधानमंत्री को अमेठी सांसद चौकीदार चोर है कहते हैं। जब सुप्रीम कोर्ट उनसे इस बारे में पूछता है तो कहते हैं कि आवेश में बोल दिया। उनके मुंह से कभी आवेश में भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं निकलता।;
अमेठी: उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने शुक्रवार को अमेठी मे कहा कि राहुल गांधी गरीबो को बांट कर उनके वोट खरीदने की कोशिश करते हैं अब ये कारनामा चलने वाला नही है। ये पैसा कोई इटली से नाना के घर से नही लाए थे। वो पैसा देश की ग़रीब जनता का लूट करके ये इकट्ठा करते थे। और रुपया बांट करके वोट को खरीदने की कोशिश करते थे।
गौरीगंज के राजगढ़ में स्मृति ईरानी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि जब पिछली सरकार में हेमराज का सिर काटा गया था तो उस सरकार ने कुछ नहीं किया था जबकि इस बार प्रधानमंत्री ने 56 इंची सीने का कमाल दिखाया। देश के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके शहीदों की हत्या का बदला लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की कूटनीति है कि मसूद अजहर को अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें— वीजा नियमों का उल्लंघन करने वालों को निर्वासित करेगा श्रीलंका
आगे कहा कि कमल ख़ुशहाली का प्रतीक है। विकास के लिए पैसा चाहिए। पैसा और लक्ष्मी जी केवल कमल के फूल पर बैठकर के आती हहैं हाथ के पंजे पर बैठकर के नही आती, ये ध्यान रखना। कई बार लोग भूल जाते हैं, 2014 से पहले या 2017 से पहले आपके यहां सड़को की क्या दशा थी? याद है या भूल गए आप लोग सुधरी या नही सुधरी।
2017 के पहले रोड पर चलना दूभर होता था। उन्होंने कहा कुछ हाईवे बना देने से ग़रीब और किसान का भला नही हो सकता। बड़ी-बड़ी कारे जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 5 साल कांग्रेस पार्टी के 55 सालों पर भारी हैं। 5 साल काम करने का और मौका मिलता है तो देश 100 साल आगे होगा।
ये भी पढ़ें—पाकिस्तान ने दिया आतंकी Masood Azhar की संपत्तियां ज़ब्त करने का आदेश
उन्होंने ये भी कहा कि सर्व समाज का सम्मान करने वाले देश के प्रधानमंत्री को अमेठी सांसद चौकीदार चोर है कहते हैं। जब सुप्रीम कोर्ट उनसे इस बारे में पूछता है तो कहते हैं कि आवेश में बोल दिया। उनके मुंह से कभी आवेश में भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं निकलता।