कह रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य- रायबरेली, अमेठी और आजमगढ़ सीटें जीतेंगे

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परस्पर गठबंधन करके और कमजोर हो गए हैं। मौर्य ने कहा, ना तो अखिलेश यादव और ना ही मायावती खुद को गठबंधन में मजबूत कर पाए हैं।

Update: 2019-04-01 07:20 GMT

लखनऊ : यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव परस्पर गठबंधन करके और कमजोर हो गए हैं। मौर्य ने कहा, ना तो अखिलेश यादव और ना ही मायावती खुद को गठबंधन में मजबूत कर पाए हैं। वास्तविकता यह है कि गठबंधन करके ये दोनों ही कमजोर हो गये हैं।

ये भी देखें : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बोले,”क्षेत्रीय दलों का गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा”

उन्होंने कहा, एक व्यक्ति जो अपने पिता का ना हुआ, वह बुआ के साथ झूठा संबंध कैसे निभा सकता है। क्या आपको लगता है कि ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन चल पाएंगे ? वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि क्या सपा का वोट बसपा में और बसपा का वोट सपा में अंतरित हो पाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, जब उन्हें यह पता लगता है कि ऐसा नहीं हो पाएगा तो उनका मानसिक तनाव और ब्लड प्रेशर दोनों बढ़ जाते हैं।

मौर्य ने सपा को 'समाप्त पार्टी', बसपा को 'बिल्कुल समाप्त पार्टी' और रालोद को 'रोज लुढ़कता दल' करार दिया और कहा कि इन पार्टियों का चरित्र सभी को मालूम है।

ये भी देखें : रामभुआल जैसे लोग मछुवारा समाज को बेचकर तरक्की कर रहे : संजय निषाद

उन्होंने दावा किया कि हम रायबरेली, अमेठी और आजमगढ़ समेत वे सभी सीटें भी जीतेंगे, जहां हम हार गए थे।

Tags: