तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बोले,"क्षेत्रीय दलों का गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा"

राव ने कहा, ‘‘अगर जरूरी हुआ तो मैं राष्ट्रीय पार्टी शुरू करूंगा। स्वास्थ्य, कानूनी, प्रशासनिक मामलों के साथ ही संविधान में बदलाव की जरूरत है।’’

Roshni Khan
Published on: 1 April 2019 6:45 AM GMT
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बोले,क्षेत्रीय दलों का गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा
X

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि क्षेत्रीय दलों का गठबंधन आगामी लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में सरकार बनाएगा।

ये भी देखें:निजामाबाद में 185 उम्मीदवार, ईवीएम नहीं मतपत्र का होगा इस्तेमाल :चुनाव आयोग

राव ने कहा, ‘‘अगर जरूरी हुआ तो मैं राष्ट्रीय पार्टी शुरू करूंगा। स्वास्थ्य, कानूनी, प्रशासनिक मामलों के साथ ही संविधान में बदलाव की जरूरत है।’’ टीआरएस प्रमुख ने कहा कि ‘‘आपके आशीर्वाद से मैं राष्ट्रीय राजनीति में भूचाल लाऊंगा।’’

ये भी देखें:प्रियंका गाँधी का तीन दिवसीय दौरा, बीजेपी के सबसे मजबूत किले को भेदने की कोशिश

राव केंद्र में गैर कांग्रेस, गैर भाजपा संघीय मोर्चा की हिमायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के पोते तथा वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और अन्य के साथ इस संबंध में चर्चा हुई है ।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story