लोकसभा चुनाव:BJP ने 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की, फूलपुर से मैदान में केसरी पटेल

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये शनिवार को 24 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की जिसमें हरियाणा से आठ उम्मीदवार शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा 407 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है ।

Update: 2019-04-06 11:39 GMT

नयी दिल्ली: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिये शनिवार को 24 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की जिसमें हरियाणा से आठ उम्मीदवार शामिल हैं। इसके साथ ही भाजपा 407 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है । इसी के साथ् पिछले कई दिनों से फूलपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार को लेकर चल रहे कश्मकश पर विराम लग गया है। लोक सभा चुनाव में फूलपुर सीट के लिए बीजेपी ने केशरी देवी पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

हरियाण में भाजपा ने अंबाला सीट से रतन लाल कटारिया, कुरूक्षेत्र से नायब सिंह सौनी, सिरसा से सुनीता दुग्गल, करनाल सीट से संजय भाटिया, सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक, भवानी महेन्द्र गढ़ से धर्मवीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद सीट से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट दिया है ।

 

यह भी पढ़ें.....बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में छह और उम्मीदवारों की घोषणा की

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से नत्थन शाह, ग्वालियर से विजय सेवालकार, देवास से महेन्द्र सोलंकी को टिकट दिया है ।

उत्तर प्रदेश में झांसी से अनुराग शर्मा, बांदा से आर के पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है । राजस्थान के राजसमंद से दीया कुमारी को टिकट दिया गया है ।

यह भी पढ़ें.....अध्यक्ष शेख सलमान की तरफ से पटेल ने एएफसी कांग्रेस को संबोधित किया

लोकसभा के लिये सात चरणों में 11 अप्रैल से चुनाव होने जा रहे हैं और यह 19 मई तक चलेगा। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

(भाषा)

Tags: