लोकसभा चुनाव: हरदोई में मतदान की कतार में बुजुर्ग की मौत

लोकसभा चुनाव के चतुर्थ चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच हरदोई में एक बूथ पर मतदान के लिए खड़े बुजुर्ग की मौत हो गई।

Update: 2019-04-29 07:06 GMT
प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ:लोकसभा चुनाव के चतुर्थ चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच हरदोई में एक बूथ पर मतदान के लिए खड़े बुजुर्ग की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें.....पगड़ी बांधकर सनी देओल ने गुरदासपुर से भरा नामांकन, भाई बॉबी देओल भी रहे मौजूद

बघौली के ग्राम उमरा पोलिंग बूथ पर लाइन में खड़े बुजुर्ग ओमपाल सिंह (78) पुत्र चक्र पाल सिंह की सोमवार को मतदान के दौरान मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मतदान के लिए कतार में खड़ा था।

इसी दौरान अचानक उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। ओमपाल मतदान भी नहीं कर पाया। वहीं उसकी मौत के बाद परिजन और ग्रामीण शव लेकर चले गये। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद अधिकारियों को सम्बन्धित बूथ पर भेजा गया।

Tags: