इन 167 लोगों के लिए है आज कयामत की रात, सवा करोड़ मताहुतियों में किसको कितनी

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हशंकर तिवारी ने आज यहां बताया कि सातवें चरण में 11 जिलों के 13 लोक सभा सीटों में कुल मतदाताओं की संख्यादो करोड़ छत्तीस लाख अड़तीस हजार सात सौ सत्तानबे है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ अठ्ठाइस लाख अठ्ठारह हजार चार सौ चालीस , महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ आठ लाख अठ्ठारह हजार नौ सौ इक्तीस तथा थर्ड जेन्डर की संख्या 1,426 है।

Update: 2019-05-18 14:49 GMT

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार को कराया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारियां कर ली है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस अंतिम चरण के मतदान की खास बात यह है कि नक्सली प्रभावित क्षेत्र वाली लोकसभा सीट राबर्टसगंज के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का काम शाम केवल चार बजे तक ही करवाया जाएगा। रविवार 19 मई को ही आगरा के एक बूथ पर पुर्नमतदान कराया जाएगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की तैनाती की गयी है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हशंकर तिवारी ने आज यहां बताया कि सातवें चरण में 11 जिलों के 13 लोक सभा सीटों में कुल मतदाताओं की संख्यादो करोड़ छत्तीस लाख अड़तीस हजार सात सौ सत्तानबे है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ अठ्ठाइस लाख अठ्ठारह हजार चार सौ चालीस , महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ आठ लाख अठ्ठारह हजार नौ सौ इक्तीस तथा थर्ड जेन्डर की संख्या 1,426 है।

ये भी देखें : पणजी उपचुनाव: कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन को लेकर भाजपा ने की शिकायत

उन्होंने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6ः बजे तक कराया जाएगा। लेकिन इसमें एक लोकसभा क्षेत्र राबटर््सगंज के तीन विधान सभा क्षेत्रों चकिया, राबर्ट्सगंज एवं दुद्धी में मतदान का समय प्रातः 7ः बजे सायं 4ः बजे तक ही रखा गया है। उन्होंने बताया कि घोसी लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या 19,85,203 है। इसके अलावा सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 16,60,069 हैं। इस चरण के चुनाव में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 13,979 तथा मतदेय स्थलों की संख्या- 25,874 है। उन्होंने बताया अंतिम चरण के चुनाव में कुल प्रत्याशियों की संख्या 167 है।

ये भी देखें : अब डोर-टू-डोर गेहूं खरीदेगी सरकार, बोरे और ढुलाई से भी किसान को नहीं होगा मतलब

जिसमें घोसी में 15 प्रत्याशी, गोरखपुऱ में 10, महराजगंज में 14, गाजीपुर में 14, वाराणसी में 26, मिर्जापुर में 09, बलिया में 10, कुशीनगर में 14, देवरिया में 11, चंदौली में 13, बाॅसगाॅव़(एस0सी0) में 4, राबर्ट्सगंज(एस0सी0) में 12 तथा सलेमपुर में 15 प्रत्याशी हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चरण के चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या 13 है। इस चरण के चुनाव में प्रमुख रूप से भाजपा के 11 प्रत्याशी, कांग्रेस 10, बसपा 5, एसपी 8, सीपीआई के 4 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं। उन्होंने बताया कि क्रिटिकल मतदेय स्थलों की संख्या 4,395 हैं। तथा 2183 माइक्रो आबजर्वर की तैनाती की गयी है।

इस बार शत प्रतिशत मतदेय स्थलों पर वी0वी0पैट का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट 1,747, जोनल मजिस्ट्रेट 229 तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट264 तैनात किए गए है। इस चरण के लिए 1,12,439 कर्मचारियों को लगाया गया है।

Tags: